शाहरुख खान ने सलमान खान की वजह से ठुकराई थी।

सबकी जुबान पर एक्टिंग के अलावा अपने मजेदार सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर शाहरुख खान ने आईफा अवार्ड नाइट में महफिल जमा दी डांस हो या फिर कॉमेडी शाहरुख खान ने होश की कमान ऐसी संभाली कि एक पल के लिए भी सेलबस के चेहरे से मुस्कान नहीं हटी।

27 सितंबर से 29 सितंबर तक अबू धाबी में आयोजित आईफा अवार्ड्स को शाहरुख खान ने विकी कौशल के साथ होस्ट किया आइफा के मंच पर किंग ने बॉलीवुड की तीन सुपरहिट फिल्मों को ठुकराने की वजह बताई।

दरअसल आइफा के मंच पर शाहरुख खान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें हॉलीवुड समेत लगभग हर फिल्में में ऑफर की गई हैं तभी विक्की ने पूछा कि क्या उन्हें अवेंजर्स फिल्म भी ऑफर की गई थी तब शाहरुख खान ने जिग्री यार सलमान खान का जिक्र करते हुए कहा मुझे मिली थी पर मैंने नहीं की सलमान की कलाई पे जो ब्रेसलेट है लेकिन वह मुझे देता ही नहीं मैंने उनसे कई बार कहा कि भाई मुझे दे दो लेकिन वह मना कर देता है।

जब विक्की कौशल ने शाहरुख खान से पूछा कि क्या उन्हें जुरासिक पार्क मूवी भी ऑफर हुई थी तब किंग ने कहा अगर मैं डायनासोर से कहता पलट पलट पलट तो यह अजीब होता स्पाइडरमैन ऑफर होने पर शाहरुख खान ने मजाक में कहा अरे लल्लू उसने पहना था।

मेरे डिंपल छुप जाते तो क्या मतलब होता शाहरुख खान की यह बातें सुन इवेंट में मौजूद कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया था शाहरुख खान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही किंग फिल्म में बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे साथ ही वो टाइगर वर्सेस पठान में सल्लू मिया के साथ पर्दे पर धमाल मचाएंगे।

Leave a Comment