प्रभास-वांगा की ‘स्पिरिट’ की कहानी लीक हो गई?

प्रभास और संदीप रेटी वांगा की स्पिरिट को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा है वांगा समय-समय पर इस पिक्चर को लेकर हिंट देते रहते हैं संदीप रेडी के बाकी प्रोजेक्ट्स की तरह स्पिरिट का भी तगड़ा बस बन चुका है अब सोशल मीडिया पर इस कॉप ड्रामा फिल्म की स्टोरी लीक हो गई है जिसे पढ़कर मजा आ जाएगा स्पिरिट में प्रभास एक पुलिस वाले के रोल में थे यह तो पता ही था अब इस मूवी की पूरी कहानी भी लीख हो गई.

प्रभास के एक फैन पेज ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें स्पिरिट की पूरी कहानी बताई गई इस पोस्ट की मुताबिक स्पिरिट की कहानी एक ईमानदार पुलिस वाले की होगी जो अपने काम को सब कुछ मानता है मिडिल क्लास फैमिली से आता है गलत काम करने वालों पर बहुत क्रूर है मगर जब बात उसके परिवार की हो तो वह बहुत सौम्य हो जाता है उसकी एक पत्नी और 4 साल का बच्चा है जिसके साथ वह बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करता है उसका परिवार ही उसकी दुनिया है मगर स्पिरिट की कहानी एक ऐसे मिशन की है जिसके बाद पुलिस वाले की जिंदगी बदल जाती है हालांकि ये स्टोरी लाइन पढ़ने के बाद कई लोग कह रहे हैं कि य पति विजय की थेरी से इंस्पायर्ड होगी मगर इसकी संभावना कम ही है क्योंकि थेरी का रिमेक या उससे इंस्पायर्ड होकर एटली पहले ही वरुण धवन के साथ बेबी जॉन नाम की फिल्म बना चुके हैं तो फिर से इसी तर्ज पर फिल्म बनाना कोई समझदारी नहीं कुछ रोज पहले प लेटर बॉक्स का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा था उसमें भी स्पिरिट की कहानी बताई गई थी उसमें बताया गया स्पिरिट एक ऐसे पुलिस वाले की कहानी है जिसे बेइज्जत करके उसकी नौकरी से निकाल दिया जाता है उसके बाद वह अपने सूत्र से और टीम के साथ मिलकर एक बहुत बड़े इंटरनेशनल क्राइम सिंडिकेट का खुलासा करता है.

इस केस का पर्दाफाश करके वह अपनी नौकरी अपनी इज्जत और अपनी साख वापस पाना चाहता है अब कौन सी स्टोरी लाइन सही है स्पिरिट का प्लॉट इनसे कितना मिलता जुलता होगा यह तो वक्त ही बताएगा कुछ वक्त पहले ये रिपोर्ट्स भी आई थी कि फिल्म इंटरनेशनल क्राइम के मास्टर माइंड का रोल साउथ कोरियन एक्शन स्टार मादंस निभाएंगे जो ट्रेन टू बुसान द राउंड अप और द आउटलॉज जैसी महाप पपलर कोरियन फिल्मों में भी काम कर चुके हैं वसे संदीप रेडी वांगा अपने इंटरव्यूज और इवेंट्स में भी स्पिरिट को लेकर ज्यादा बातें नहीं करते वो चीजों को ढका मुंदा रखना चाहते हैं ताकि लोगों के अंदर फिल्म को लेकर उत्सुकता बनी रहे.

खैर स्पिरिट की शूटिंग जनवरी 2025 से शुरू होने वाली थी मगर फौजी के सेट पर प्रभास चोटे हो गए जिससे स्पिरिट की शूटिंग को आगे खिसका दिया गया फिलहाल प्लान यही है कि 2025 में इसे पूरा करके 2026 में रिलीज किया जाएगा.

Leave a Comment