सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश को लेकर मुकेश खन्ना के सवाल उठाने के बाद कुमार विश्वास ने भी एक्ट्रेस पर आपत्तिजनक कमेंट किया था. इस मामले में एक्ट्रेस के पिता ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक लंबा सा पोस्ट लिखा है.
इस पोस्ट में शत्रुघ्न सिन्हा ने बिना कुमार विश्वास का नाम लिए, उन्हें जवाब दिया है.शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि इस मामले में अब और कुछ कहने की जरूरत नहीं है.
साथ ही, उन्होंने उन लोगों का शुक्रिया भी अदा किया है जिन्होंने इस विवाद के दौरान उनका साथ दिया है.