आपको वो चर्चित किस्सा तो याद होगा कि कैसे नमक हलाल में स्मिता पाटिल को-स्टार अमिताभ बच्चन के साथ बरसात वाला डांस करके खूब रोई थीं। खुद उनकी बहन ने इसका खुलासा किया था। स्मिता बड़ी बजट की फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थीं। उनका प्यार तो हमेशा से आर्ट सिनेमा को लेकर रहा। जिस आर्ट सिनेमा के लिए स्मिता ने बड़ी-बड़ी फिल्में कुर्बान कर दीं, उसे छोड़ वह क्यों कमर्शियल फिल्मों की ओर गईं, इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था।
स्मिता पाटिल ने नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस थीं, जिनका पैरलल सिनेमा को ऊंचाइयों पर ले जाने का बड़ा योगदान था। उन्होंने मंथन, हर्जन, निशांत, भूमिका, चक्र और बाजार समेत कई बड़ी फिल्मों में काम किया। यूं तो वह पैरलल सिनेमा का चेहरा थीं, लेकिन एक वक्त आया, जब वहां से भी उन्हें दरकिनार कर दिया जाने लगा। इस बात से झल्लाई एक्ट्रेस ने खुद से एक वादा किया और कमर्शियल फिल्मों में नाम किया।
एक पुराने इंटरव्यू में स्मिता पाटिल ने आर्ट सिनेमा जिसे उस वक्त स्मॉल सिनेमा भी कहा जाता था, उसे छोड़ कमर्शियल फिल्मों की ओर रुख करने की वजह बताई थी। स्मिता पाटिल को जब आर्ट सिनेमा से उस तरह का तवज्जो नहीं मिला तो उन्होंने ठान लिया कि वह कमर्शियल फिल्मों के जरिए इंडस्ट्री में एक अलग जगह बनाएंगी।
स्मिता पाटिल ने आर्ट सिनेमा को छोड़ कमर्शियल फिल्मों की ओर रुख किया और शक्ति, नमक हलाल जैसी तमाम फिल्मों में काम किया। राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी हिट थी। दोनों ने एक साथ दिल-ए-नादान, आखिर क्यों?, अनोखा रिश्ता, अंगारे, नजराना और अमृत जैसी फिल्मों में काम किया है। छोटे से करियर में स्मिता ने 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। साल 1986 में मात्र 31 साल की उम्र में अदाकारा का निधन हो गया था और आज वह अपने काम के जरिए फैंस के दिलों में जिंदा हैं।