अजय देवगन और रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन को रिलीज होने में अब 4 दिन से भी कम समय बचा हुआ है देश में तो नहीं मगर विदेशों में सिंघम अगेन की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसमें यह झंडे गाड़ रही है जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिक्चर पहले ही दिन भयंकर ओपनिंग लेने वाली है सिंघम अगेन का क्लैश होगा कार्तिक आर्यन की भुल भुलिया थ्री से मगर एडवांस बुकिंग नंबर्स में फिलहाल सिंघम अगेन आगे चलती दिखाई दे रही है।
सेकने की रिपोर्ट के मुताबिक भया 3 की देश भर में अभी तक सिर्फ 5569 टिकट बिकी है सिर्फ एडवांस बुकिंग से इसने 16.3 1 लाख कमा लिए हैं उधर सिंघम अगेन की देश में एडवांस बुकिंग नहीं खुली मगर विदेशों में धड़ल्ले से इसकी बुकिंग चालू है की रिपोर्ट के मुताबिक 26 अक्टूबर की रात तक यूएसए में सिंघम अगन की पहले दिन के लिए कुल 2200 टिकटें बिक चुकी है सिर्फ एक घंटे में ही यह टिकटें बुक हो गई थी इस बुकिंग से पिक्चर ने अभी तक पहले दिन के लिए 22.7 लाख की कमाई कर ली है उधर कोईमोई के मुताबिक इंडिया में सिंघम अगेन का सबसे तगड़ा मार्केट मध्य प्रदेश गुजरात और महाराष्ट्र होने वाला है।
जहां सबसे ज्यादा इसकी टिकटें बिक सकती हैं सिं मगेन और भुल भुलिया 3 के क्रेज को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों ही फिल्में साथ मिलकर बॉक्स ऑफिस पर हज करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है जब ट्रेड पंडितों से बात की गई तो उन्होंने भी इसकी संभावना जताई मिराज सिनेमा के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित शर्मा ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा जिस तरह से पिछले दिनों आई स्त्री टू गदर टू पठान जवान और एनिमल जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म किया वो देखकर लग रहा है कि यह दोनों ही फिल्में सिंघ मगेन और भूल भुलिया थ 500 करोड़ की कमाई सिर्फ इंडिया में ही कर सकती है अगर वर्ल्ड वाइड बात करें तो यह नंबर और भी ऊपर जा सकता है अब सब कुछ फिल्म के कंटेंट पर निर्भर करता है।
हां हालांकि कुछ ट्रेड पंडित ऐसे हैं जिनका कहना है कि पिक्चर ओवरसीज में बिजनेस नहीं कर पाएगी खैर अब यह पिक्चर की एडवांस बुकिंग की कमाई का आंकड़ा तब और साफ हो पाएगा जब सिंघम अगेन की इंडिया में भी एडवांस बुकिंग खुल जाए।