बॉलीवुड सिंगर शान के मुंबई के बांद्रा में स्थित इमारत में मंगलवार सुबह भयानक लग गई. जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से ये हादसा हुआ.
हालांकि दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और बुझाने में जुट गई थी जिसके बाद जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
बता दें कि शान इसी बिल्डिंग के 11वीं मंजिल पर रहते हैं। हालांकि सिंगर के फ्लोर तक आग को पहुंचने से पहले उसे बुझा दिया गया था। घटना के दौरान शान अपने घर पर मौजूद थे या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
बीएमसी फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, लगने की सूचना इमरजेंसी नंबर पर उन्हें मिली थी. जिसके बाद ब्रिगेड ने 10 टेंडर के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया और बिल्डिंग को खाली कराया. बता दें कि इस बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर मशहूर गायक शान का फ्लैट भी है. लगने के समय शान और उनका परिवार अपने फ्लैट में मौजूद था. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ न ही कोई घायल हुआ.
इसके अलावा सोमवार देर शाम मुंबई के मानखुर्द इलाके में स्थित कुर्ला स्क्रैप मार्केट में भी लग गई थी. इस हादसे में 30-40 गोदाम जलकर खाक हो गए. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. कुर्ला स्क्रैप मार्केट में लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी यहां कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.