सिकंदर के बाद इस बिग बजेट की इंटरनेशनल फिल्म में होगा सलमान खान का कैमियो।

सलमान खान जल्द ही सिकंदर में नजर आने वाले हैं जिसे उनकी अभी तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक बताया जा रहा है सलमान ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत भी की है पिछले दिनों रिपोर्ट आई थी कि उन्होंने सिकंदर की शूटिंग खत्म कर ली है अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि इस वीडियो में सलमान एक बड़ी विदेशी फिल्म के लिए कैमियो शूट कर रहे हैं सलमान खान फैन क्लब की तरफ से शेयर की जा रही इस वीडियो क्लिप में क्रोमा सेटअप यानी ग्रीन सेटअप लगा हुआ है यह किसी रेस्टोरेंट या होटल जैसा सेटअप में शूट किया जा रहा है जिसमें सलमान सूट पहने दिखाई देते हैं बताया जा रहा है कि यह वीडियो सऊदी अरब का है जहां एक बिग बजट सऊदी फिल्म की शूटिंग चल रही है जिसमें सलमान का छोटा लेकिन एक जरूरी रोल होने वाला है.

फिल्म फेयर की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान रोड्रिगो गेरो की स्पेनिश फिल्म सेवन डॉग्स की रिमेक पर काम कर रहे हैं फिल्म फेयर ने सोर्स के हवाले से खबर छापी जिसमें बताया गया सलमान डायरेक्ट रोड्रिगो गेरे की स्पेनिश फिल्म पर काम कर रहे हैं जो उन्हीं की पिक्चर सेवन डॉग्स का रिमेक है जिसका प्रोडक्शन सऊदी में चल रहा है प्रोडक्शन वालों ने दुबई में ही मुंबई के धारावी का सेटअप लगाया है जिसमें सलमान खान शूट कर रहे हैं.

सेवन डॉग्स साल 2021 में आई फिल्म थी जिसकी कहानी एक ऐसे शख्स की है जो अपने सात कुत्तों के साथ एक अपार्टमेंट में अकेले रहता है बताया जा रहा है कि सऊदी अरब ने अल न बिग टाइम स्टूडियोज नाम के बड़े प्रोडक्शन स्टूडियो को लॉन्च किया है इसी स्टूडियो के बैनर तले यह पहली फिल्म बन रही है जिसमें सलमान का कैमियो होगा सलमान के इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कह रहे हैं कि साउथ इंडस्ट्री के बाद अब विदेशियों को भी अपनी फिल्म चलाने के लिए सलमान खान के कैमियो की जरूरत पड़ रही है वैसे जब तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं होती कि ये किसी हॉलीवुड फिल्म का ही हिस्सा है तब तक ही द लल्लन टॉप इन खबरों की पुष्टि नहीं करता.

कुछ दिनों पहले यह भी खबर आई थी कि फिल्म में संजय दत्त का भी केमियो होगा सलमान और संजय साथ-साथ इस फिल्म की शूटिंग करेंगे हालांकि संजय दत्त का कोई वीडियो या उनके कमियों की कोई ऑफिशियल जानकारी फिलहाल नहीं आई है सेवन डॉग्स रिमेक के बजट की बात करें तो वो भी ज्यादा है रिपोर्ट्स के मुताबिक शूटिंग और प्रोडक्शन को मिलाकर मूवी का बजट करीब 350 से 400 करोड़ के आसपास का है वैसे सलमान का फिल्म में क्या रोल होगा.

इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिली है खैर सलमान खान जल्द ही सिकंदर में जरूर दिखने वाले हैं जिसमें उनके साथ पहली बार रश्मिका वंदना भी नजर आएंगी फिल्म को इस साल ईद पर रिलीज किया जाएगा मूवी शूटिंग पूरी हो चुकी है.

Leave a Comment