सिकंदर के सॉन्ग ने ड्रॉप होते ही तबाही मचाना शुरू कर दिया है सलमान रश्मिका के डांस मूव्स और केमिस्ट्री पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं ऐसे में जोहरा जमीन के रिलीज के एक दिन ही हुए थे कि इस पर अब एक बार फिर से चार बड़े रिकॉर्ड्स बन गए हैं सिकंदर का पहला सॉन्ग जब से ड्रॉप हुआ है तब से ही टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है ऐसे में आज की इस वीडियो में हम आपको उन्हीं रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं जिसे 24 घंटे में सिकंदर के सॉन्ग ने हासिल किया है.
पहला रिकॉर्ड गाने पर आई तूफानी व्यूज जी हां सलमान खान की फिल्म सिकंदर के गाने जोहरा जबीन को आए अब 24 घंटे से ऊपर हो चुका है और इस पर भर-भर के व्यूज आ गए हैं 24 घंटों में के पहले गाने पर 24 घंटों में 29 मिलियन व्यूज आ गए हैं जो कि अपने आप में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है दूसरा रिकॉर्ड लाइक्स के मामले में हो रही झमाझम बारिश सिकंदर का पहला गाना जैसे आया जनता इस पर टूट पड़ी लोगों ने इसको दबा कर देखना और लाइक करना शुरू कर दिया है ऐसे में सलमान खान की फिल्म सिकंदर के जोहरा जबीन गाने ने सबसे कम टाइम में ज्यादा लाइक्स बटोरने वाला गाना बन गया है लिहाजा इस गाने पर महज 24 घंटे में 490 के तो सिर्फ इस पर लाइक्स आ गए हैं जिससे साफ हो रहा है कि लोग इसको खूब पसंद कर रहे हैं.
तीसरा रिकॉर्ड सॉन्ग पर कमेंट्स की आई आंधी सिकंदर के इस गाने को दे देखने के बाद लोगों को क्या अच्छा लगा क्या शानदार सीटी मार लगा सलमान रश्मिका का बंड उनकी केमिस्ट्री कैसी लग रही है लोग कमेंट के जरिए बता रहे हैं फिल्म के पहले सॉन्ग को देखने के बाद लोगों ने जमकर कमेंट किया है और कर भी रहे हैं ऐसे में जोहरा जबीन के कमेंट सेक्शन में अब तक करीब एक दिन में ही 37000 से ऊपर तो कमेंट्स आ गए हैं चौथा रिकॉर्ड जोहरा जमी मंदाना का गाना जोहरा जमीन लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि यह अब भी पर आ गया है .
खैर अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ये गाना आगे चलकर और क्या-क्या कारनामा दिखाता है और कौन से रिकॉर्ड सेट करता है.