सलमान की सिक्योरिटी के चलते ऐसे हुई थी सिकंदर की शूटिंग।

सलमान खान के सिकंदर उनके लिए सबसे जरूरी फिल्म बन गई है उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई ना तो उन्होंने सलमान की लेगसी के साथ न्याय किया अब उनके स्टारडम को अगर मेंटेन करना है तो यह बहुत जरूरी है कि सिकंदर कुछ बड़ा कमा कर जाए यह वो फिल्म है जिसे बनाने में मेकर्स तो क्या बल्कि सलमान ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी तभी तो जिस वक्त सलमान को की मिल रही थी उस वक्त भी सलमान बिना रुके सिकंदर को शूट कर रहे थे।

अब सिकंदर के डायरेक्टर ए आर मुर्गदास ने बताया कि मिलने वाले समय में शूटिंग कैसे की गई द टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए मुर्गदास ने बताया कि बहुत टाइट सिक्योरिटी के साथ सिकंदर की शूटिंग की गई मुर्गदास ने कहा सिकंदर एक मैसिव स्केल की फिल्म है कुछ सीन्स ऐसे हैं जिसे एक साथ 10 या 20,000 लोगों की भीड़ के साथ शूट किया गया इतनी भारी भीड़ को मैनेज करने के लिए बहुत हाई सिक्योरिटी और कोऑर्डिनेशन की जरूरत थी हमारा शेड्यूल बहुत डिमांडिंग था और यह सिक्योरिटी तब और बढ़ गई जब सलमान को मिलनी शुरू हुई मुर्गदास ने बताया वाली घटना के बाद सेट की सिक्योरिटी और टाइट हो गई थी।

एक्स्ट्रा आर्टिस्ट की चेकिंग में ही एक से दो घंटे लग जाते थे उनकी एंट्री और एग्जिट में ही हमारे दिन का ज्यादा समय चला जाता था फिर इसी वजह से हमारी शूटिंग देर से शुरू होकर देर से खत्म भी होती थी हमारा बायोलॉजिकल साइकिल पूरी तरह से गड़बड़ा गया था मगर जब हमने इसे अडप्ट कर लिया तो यह हमारा रूटीन बन गया था फिर एक पॉजिटिव एनर्जी के साथ काम होता था दरअसल सलमान खान को पिछले साल कई सारी मिली उनके घर के बाहर गोलियां भी चली 5 नवंबर 2024 को मुंबई पुलिस को मैसेज मिला जिसमें सलमान को दी गई कथित तौर पर यह की तरफ से आई थी।

खैर इन हादसों और की जांच पुलिस ने की थी कई सारा एक्शन भी लिया जिसमें से एक सलमान खान की सिक्योरिटी से जुड़ा था पुलिस ने सलमान की सिक्योरिटी बहुत ज्यादा बढ़ा दी थी वैसे सिकंदर की बात करें तो अब यह फिल्म पूरी तरह से तैयार है सेंसर बोर्ड को जल्दी भेजी जाएगी मेकर्स इसे 30 मार्च को थिएटर्स में उतारने जा रहे हैं अब देखना होगा पिक्चर बड़े पर्दे पर कैसा बिजनेस करती है।

Leave a Comment