वेलकम तू सज्जनपुर जुबैदा कलयुग जैसी बेहतरीन फिल्में और आठ बार नेशनल अवार्ड जीत चुके फिल्म मकर श्याम बेनीगल को लेकर बुरी खबर आई है श्याम बेनीवाल की दोनों खराब हो गई हैं 2 दिन पहले ही मेडिकल टेस्ट में इस बात का खुलासा हुआ।
उनका इलाज घर पर किया जा रहा है और भी जारी है 88 साल के हो चुके श्याम बेनेगल वो डायरेक्टर हैं जिन्होंने बॉलीवुड को एक अलग मुकाम तक पहुंचा वो अपने कम को लेकर इतना पैशनेट हैं की इस उम्र में भी वो लगातार अपने प्रोजेक्ट्स को प्लेन कर रहे थे।
उनकी बांग्लादेश सरकार के साथ मुजीब डी मेकिंग ऑफ नेशन नाम की फिल्म बनकर तैयार है यह फिल्म बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति की जिंदगी पर आधारित है श्याम बेनीवाल की इस दुखद खबर ने फिल्म इंडस्ट्री को परेशान कर दिया है अब ये भी इंडस्ट्री सतीश कौशिक की पुरी खबर से नहीं उभर पी है और अब श्याम बेनेगल की तबीयत यूं खराब हो गई है शाम में निकालने जुबैदा डी मेकिंग ऑफ डी महात्मा गांधी नेताजी सुभाष चंद्र बस डी फॉरगॉटेन हीरो मंडी आरोहण वेलकम तू सज्जनपुर जैसी दर्जनों बेहतरीन फिल्में बनाई।
उनकी फिल्मों ने आठ नेशनल अवार्ड जीते सबसे ज्यादा नेशनल अवार्ड जितने का रिकॉर्ड इन्हीं के नाम है श्याम मेडिकल को असली दादा साहब फालके सम्मान भी मिल चुका है हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं की जल्द से जल्द साहब ठीक हो जाए और भगवान उन्हें लंबी उम्र दे।