तारक मेहता शो छोड़ने की खबरों पर शरद शंकला ने दिया बयान।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को लेकर खबर आई थी कि शो में अब्दुल का किरदार निभाने वाले शरद शकला ने शो को अलविदा कह दिया है अब शरद शकला ने खुद इस खबर पर चुप्पी तोड़ी है उन्होंने इस खबर को गलत बताया है उन्होंने कहा कि वह शो को नहीं छोड़ रहे हैं ।

दरअसल शो के लेटेस्ट एपिसोड में अब्दुल की गैर मौजूदगी से यह अफवाह उड़ने लगी कि उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है ई टाइम से खास बातचीत में शरद ने कहा कि उनके शो छोड़ने की खबर पूरी तरह ग है उन्होंने कहा मैं कहीं नहीं जा रहा हूं और शो का हिस्सा हूं शो की स्टोरी लाइन ऐसी है कि अभी मेरा किरदार वहां नहीं है।

लेकिन वह जल्द वापस आएगा वह स्टोरी लाइन का हिस्सा है यह इतना प्यारा और लॉन्ग रनिंग शो है और मुझे मेरे केदार की वजह से जाना जाता है यह बड़ी उपलब्धि है मैं शो क्यों छोडूंगा मैं शो छोड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं अब्दुल ने आगे कहा नीला टेलीफिल्म्स प्रोडक्शन हाउस मेरे परिवार जैसा है और प्रोड्यूसर मोदी मेरे कॉलेज के दोस्त हैं कभी ऐसा नहीं होगा कि मैं शो छोड़ दूं।जब तक शो चलता रहेगा मैं उसका हिस्सा बना रहूंगा

Leave a Comment