एक और रेस्टोरेंट की मालकिन बनी शिल्पा मुंबई में खोला इनका बास्टियानइच अब एक और नए रेस्टोरेंट की मालकिन जो बन गई है शिल्पा ने अपने फैंस और उन सभी फूड लवर्स के लिए नए रेस्टोरेंट के दरवाजे खोल दिए हैं जो पेरूवियन और जैपनीज फूड खाने के दीवाने हैं और इस गुड न्यूज़ को भी खुद शिल्पा शेट्टी ने ही अपने फैंस के साथ शेयर किया है.
दरअसल शिल्पा ने अपने ऑफिशियल तस्वीर में साफ नजर आ रही है तो गगन चुंबी इमारतों से घिरा इस रेस्टोरेंट का ओपन एरिया है जहां बैठकर खाने का स्वाद लेना अपने आप में ही लक्जरी एक्सपीरियंस देगा शिल्पा ने अपने रेस्टोरेंट में तैयार हुई लजीज डिशेस की झलक भी दिखाई है जिसे एक बार ट्राई करने का मन तो आपका भी जरूर होगा वहीं बायन चेन की नई ब्रांच खोलने की गुड न्यूज के इस पोस्ट के कैप्शन में शिल्पा ने लिखा है दरवाजे खुल गए हैं बसन की चैन में हमारा एक और नया वेंचर खुलने पर गर्व होता है.
पेरूवियन और जैपनीज खाने के लिए आइए और इनका एक्सपीरियंस को एंजॉय करिए इसी के साथ शिल्पा ने अपने बिजनेस पार्टनर और पति राज कुंद्रा को टैग भी किया है वहीं आपको यह भी बता दें कि शिल्पा ने बियान के ओनर रंजीत बिंद्रा के साथ-साथ टीना बिंद्रा कुनाल जानी शेफ कियो रोड्स के साथ इनका के लिए पार्टनरशिप की है शिल्पा ने नया रेस्टोरेंट खोला तो उनके सिलिप्स दोस्त उन्हें बधाइयां भी देने लगे यहां आपको यह बताते हुए चलते हैं कि शिल्पा का कई वर्षों से हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में है मुंबई में उनके कई रेस्टोरेंट्स हैं तो वहीं बीते कुछ वक्त पहले शिल्पा ने अपने बिजनेस पार्टनर के साथ मिलकर बासिया की नई ब्रांच बेंगलुरु में भी खोली थी.
शिल्पा का बेंगलुरू वाला रेस्टोरेंट भी काफी भव्य और शानदार है खास बात तो यह है कि शिल्पा के रेस्टोरेंट में जाने से पहले उसकी प्री बुकिंग करनी होती है मुंबई के बस्टिन एट द टॉप के लिए ₹2000000 कर लिया जाता है जाहिर है कि इस समय 49 साल की शिल्पा के हाथ में भड़े ही कोई बिग ब्रांड मूवी ना हो लेकिन बिजनेस के जरिए वह मोटा पैसा कमा रही हैं और लगातार अपने बिजनेस एंपायर को बड़ा करने में लगी हैं.