क्या दलित परिवार से हैं शिखर पहाड़िया क्या बोनी कपूर दलित शिखर को बनाएंगे दामाद बिरादरी को लेकर ट्रोल हुए शिखर पहाड़िया दलित सुन जानवी के बॉयफ्रेंड का फूटा गुस्सा जाति की बताई शिखू ने सच्चाई ना तो यह सवाल हमारे हैं और ना ही यह दावे क्योंकि बिरादी की किसी भी बात को बढ़ावा नहीं देती है लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की धड़क गल और फैक्टस जानवी कपूर के बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया की जाति को लेकर एक अलग बवाल मचा हुआ है.
आखिर जानवी के मैन ऑफ द ड्रीम शिखर को इंटरनेट की दुनिया पर छोटी कास्ट को लेकर खूब ट्रोल जो किया जा रहा है शिखर को लेकर ऐसे दावे किए गए हैं कि वह एक नीची बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं और तो और इस वजह से उन्हें तो खुले तौर पर दलित कहकर अपमानित किया जा रहा है दरअसल यह मामला तब सामने आया जब एक यूजर ने शिखर की फोटो पर कमेंट किया यह फोटो शिखर ने अपने पर शेयर की थी जो कि उनकी दिवाली पोस्ट की थी इस पोस्ट में उन्होंने ढेर सारी तस्वीरें शेयर की जिनमें जानवी फैमिली और पेट डॉग्स की झलकियां भी शामिल थी.
इन सभी फोटोस पर जहां लोगों ने खूब प्यार लुटाया तो इसी में से एक यूजर ने शिखर को उनकी कास्ट को लेकर ट्रोल करने की कोशिश की एक यूजर ने घटिया कमेंट कर लिखा लेकिन तू तो दलित है इस कमेंट के आने की देर थी कि इस शख्स के जैसे और भी नेटजंस आ गए और एक्टर की कास्ट की बात सुनने के बाद फिल्म मेकर बोनी क के होने वाले दामाद को जमकर ट्रोल करने लगे तो ट्रोलर्स को तोर जवाब देने में जानवी के शिखू भी पीछे नहीं रहे अपने लिए ऑनलाइन इतनी हेट और ट्रोलिंग देख जानवी के बॉयफ्रेंड ने इस यूजर को सबक सिखाते हुए में भी ऐसे लोग हैं जिनकी मानसिकता इतनी छोटी और पिछड़ी हुई है भारत की ताकत हमेशा इनकी विभिन्नता और समावेशित में रही है जिसे समझने में तुम पूरी तरह से फेल हो चुके हो शायद अज्ञानता फैलाने की बजाय तुम्हें खुद को एजुकेट करने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि अभी जो वाकई में अछूत है वह तुम्हारी सोच है देखा आपने कि किस तरह से ट्रोलर्स को आईना दिखाते हुए शिखर ने इस यूजर को तो करारा जवाब दिया ही साथ ही ऐसे लोगों को सहारा देने वाले तमाम लोगों का भी मुंह बंद कर दिया.
हालांकि यह कमेंट करने वाला मम यूजर कौन है कहां का रहने वाला है फिलहाल इसकी कोई भी जानकारी बाहर नहीं आई है लेकिन सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई पुलिस इस शख्स की तलाश में जुटी है बात एक्ट्रेस जानवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया की करें तो वह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की नाती है शिखर बिजनेसमैन टाइकून संजय पहाड़िया और सोबो फिल्म्स की मालकिन स्मृति शिंदे के बेटे हैं शिखर की मम्मी पापा का काफी टाइम पहले ही सेपरेशन हो चुका है शिखर पहाड़िया जहां बेटा टाउन लाइमलाइट से दूर अपना बिजनेस रन करते हैं तो उनके छोटे भाई और सारा अली खान की एक्स बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोस से बड़े पर्दे पर डेब्यू कर चुकी हैं.
इसी साल जनवरी में यह फिल्म रिलीज हुई थी जिसे ऑडियंस का अच्छा रिस्पांस भी मिला था बहरहाल 30 साल के शिखर इस समय खुद से 2 साल छोटी एक्ट्रेस और दवगन एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जानवी कपूर के साथ डेटिंग की वजह से खूब चर्चा में बने रहते हैं ऐसी रिपोर्ट्स भी आ चुकी है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बनने वाले हैं हालांकि दोनों में से किसी ने इस बात को कंफर्म नहीं किया है.