पहली शादी में कठपुतली बनी एक्ट्रेस, तो दूसरी शादी से मिला ट्रॉमा। अब जी रही है पछतावे भरी जिंदगी।

पहली शादी में कठपुतली बनी एक्ट्रेस तो दूसरी शादी में मिला लाइफ टाइम ट्रामा दो बार घर टूटने पर फेमस एक्ट्रेस ने खोई अपनी पहचान दो बच्चों के साथ अब अकेले जी रही है पछतावे से भरी जिंदगी जी हां दो बार फेल मैरिज के दर्द को झेलने वाली यह एक्ट्रेस बॉलीवुड नहीं बल्कि मलयालम इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती है क्योंकि यहां हम बात कर रहे हैं मलयालम इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस शांति कृष्णा के बारे में.

शांति कृष्ण ने अपने एक्टिंग स्किल से मलयालम इंडस्ट्री में खूब नाम फेम और पैसा कमाया अपने बेहतरीन काम से फैंस का दिल जीतने वाले शांति कृष्णा जितना पर्दे पर कामयाब हुई उतनी ही एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ अप्स एंड डाउन से घिरी रही आखिर एक्ट्रेस की दोनों शादियां फेल जो साबित हुई सबसे पहले आपको यह बता दें कि 61 साल की एक्ट्रेस शांति ने हाल ही में अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में स्ट्रगल और पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए कई खुलासे किए।

एक्ट्रेस ने बताया कि उनके टफ टाइम में सिनेमा ने ही उन्हें पूरा सपोर्ट किया है एक्ट्रेस शांति कृष्णा इसी इंटरव्यू में आगे बताती हैं कि पहली शादी मैंने अपनी जिद से 19 साल की उम्र में की थी लेकिन धीरे-धीरे मैंने अपने आप को ही खो दिया था मैं जैसे कठपुतली सी बन गई थी बस ऑर्डर फॉलो कर रही थी पहली फेल मैरिज पर बात करने के बाद एक्ट्रेस शांति ने दूसरी शादी के बारे में बात करते हुए बताया कि मेरी कोई पर्सनल इनकम नहीं थी पूरी तरह से पति पर डिपेंड थी मैं अपनी पहचान खो चुकी थी हालांकि मैं दिल से चाहती थी कि वह शादी चले लेकिन मैं आखिर में बर्दाश्त नहीं कर पाई मैं खुद से सवाल करने लगी थी कि मैं यह क्यों कर रही हूं क्यों मैं अपनी इच्छाओं को भूल किसी और के इशारे पर चल रही हूं।

वेल दो बार तलाक का दर्द झेलने के बाद सिंगल लाइफ जी रही शांति ने अपनी करंट लाइफ पर भी बात की और अपनी करंट लाइफ पर बात करते हुए बताया कि जब मेरे पास कोई काम नहीं होता तो अकेलापन घर करट जाता है अगर मैं बाहर जाना चाहती हूं तो मुझे अकेले ही जाना पड़ता है मैं कभी अकेले नहीं रहना चाहती थी दोस्तों के साथ बाहर जाना अलग बात है।

लेकिन मेरी दोनों शादियां सफल नहीं हुई कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि क्या यह मेरी गलती थी आपको यहां यह बता दें कि एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ शांति भरत नाट्यम डांसर भी हैं 6 साल की उम्र से डांस कर रही शांति फिलहाल 61 साल की हो चुकी हैं बताते चले कि तलाकशुदा शांति कृष्णा दो बेटियों की मां है आए दिन एक्ट्रेस अपनी बेटियों के साथ सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते है।

Leave a Comment