शाहरुख ने जो सालो पहले कहा, क्रेजी मेकर्स ने कर दिखाया।

28 फरवरी को सोहम शाह की फिल्म क्रेजी रिलीज हुई जिससे पॉजिटिव रिस्पांस मिला बहुत अच्छी ओपनिंग तो नहीं पाई मगर लोगों को यह अच्छी लगी कुछ दर्शकों को लगा कि पिक्चर का क्लाइमैक्स और बेहतर हो सकता था यह बात सोहम तक भी पहुंची मेकर्स ने फैसला लिया कि वह क्लाइमैक्स में थोड़ा सा बदलाव करेंगे जिसके बाद इसे फिर से पर्दे पर उतारेंगे सोहम शाह और उनकी टीम ने जो क्लाइमैक्स बदलने का प्लान बनाया है.

इस पर सालों पहले शाहरुख खान बात कर चुके हैं सोशल मीडिया पर शाहरुख का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है यह वीडियो ए आईवी पॉडकास्ट का है यह जब हैरी मैट सेजल के रिलीज के वक्त का वीडियो है इसमें शाहरुख कह रहे हैं कि एक दिन ऐसा आएगा कि जनता की बात सुनकर हम फिल्म में बदलाव करेंगे.

शाहरुख इस वायरल वीडियो में कह रहे हैं कभी-कभी लोग मुझे बताते हैं कि फिल्म की एंडिंग ऐसी नहीं होनी चाहिए थी जैसे रईस के टाइम लोगों ने कहा कि यार क्लाइमैक्स ऐसा नहीं होना चाहिए था मगर अब क्या करें पिक्चर तो बन गई कैसे होगा उस वक्त शाहरुख ने मजाक मजाक में यह बात कही थी दोस्तों यह बहुत मुश्किल है फिल्म पूरी बन गई है अब उसकी एंडिंग कैसे बदली जाए एक बार जब फिल्म थिएटर में उतर जाती है तो मुश्किल होता है उसका क्लाइमैक्स बदलना मगर एक दिन ऐसा भी आएगा जब हम यह कर पाएंगे एक ही फिल्म की बहुत सारी एंडिंग होगी दर्शक जो देखना चाहेंगे वो एंडिंग देख पाएंगे वो मैसेज करेंगे कि कुछ और एंडिंग देखनी है मैं उन्हें वापस मैसेज करूंगा कहूंगा कि आपके थिएटर में अब तीसरे नंबर की एंडिंग चल रही है शाहरुख का यह वीडियो 8 साल पुराना है.

भले ही वो यह बात मजाक में बोल रही हो मगर क्रेजी मेकर्स कुछ हद तक ऐसा करने में सफल रहे फिल्म रिलीज के बाद लोगों का रिव्यू सुनकर उन्होंने क्लाइमैक्स में बदलाव किया इससे पहले मेकर्स अपनी फिल्मों के दो क्लाइमैक्स शूट जरूर करते थे.

मगर रखा उसमें से एक ही जाता था फिल्म के रिलीज के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं होता था खैर सोहम शाह ने अपने के बारे में जानकारी दी थी बताया था कि 7 मार्च से नए क्लाइमैक्स के साथ क्रेजी थिएटर में उतरेगी फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो सात दिनों में इसने घर बॉक्स ऑफिस पर 6.6 करोड़ रुपए कमा लिए हैं इस फिल्म को गिरीश कोली ने डायरेक्ट किया है.

Leave a Comment