तीन बच्चों के पिता हैं , संजय दत्त फिर भी सह रहे हैं जुदाई, 3-3 बच्चे होने के बावजूद रहते हैं अकेले।

65 साल के हुए बॉलीवुड के बाबा संजू बाबा जन्मदिन पर संजय दत्त बन गए म्यूजिक जॉकी अनसीन वीडियो के जरिए बेटी त्रिशाला ने पापा को दी जन्मदिन की बधाई तीन बच्चों के पिता है संजू फिर भी सहते हैं दिल के टुकड़ों से जुदाई जानिए क्या करते हैं और कहां रहते हैं संजय दत्त के तीनों बच्चे कोई उन्हें संजू कहता है तो कोई संजू बाबा तो कोई उन्हें कहता है खलनायक।

नाम चाहे कुछ भी हो लेकिन संजय दत्त अपने तीनों बच्चों के लिए किसी सुपर हीरो से कम नहीं है कैंसर से जंग जीतक संजू अपने बच्चों को पिता का भरपूर प्यार दे रहे हैं आज संजय दत्त अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं तो पिता के 65वें बर्थडे पर संजू की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त ने पापा का एक क्यूट अनसीन वीडियो शेयर कर उन्हें बधाई दी है वीडियो में संजू म्यूजिक जॉकी बने हुए फुल पार्टी मूड में नजर आ रहे हैं संजू का यह मस्त मौला अंदाज उनके चाहने वालों को खूब पसंद आया है।

बता दें कि संजय दत्त तीन बच्चों बेटी त्रिशाला और जुड़वा बच्चे शहरान और इकरा दत्त के पिता हैं हालांकि अपने तीनों ही बच्चों से संजू को जुदाई सहनी पड़ती है और वजह है संजू के तीनों बच्चों का भारत से मीलों दूर अलग अलग देशों में रहना संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त है त्रिशाला संजू और उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी हैं बचपन से ही त्रिशाला अपने नाना नानी के साथ न्यूयॉर्क में रही हैं त्रिशाला की परवरिश यूएस में हुई है और अब यूएस में ही वह एक नामी मनोचिकित्सक हैं कभी बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने का सपना देखने वाली त्रिशाला ने क्रिमिनल साइकोलॉजी की पढ़ाई की है।

हालांकि अब न्यूयॉर्क में त्रिशाला बतौर साइकोथेरेपी काम करती हैं त्रिशाला सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहती हैं और अपने इंस्पायरिंग पोस्ट के जरिए लोगों को अक्सर मोटिवेट करती नजर आती हैं अगले महीने 36 साल की होने जा रही त्रिशाला अभी तक कुंवारी हैं और ना ही फिलहाल उनकी शादी करने की कोई प्लानिंग है त्रिशाला पापा संजय दत्त स्टेपमॉम मान्यता और अपने दोनों सौतेले भाई बहनों से बेहद स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करती हैं।

त्रिशाला के अलावा संजय दत्त के दो जुड़वा बच्चे बेटी इकरा और बेटा शहरान भी है जहां शहरान अपने पिता की हूबहू कार्बन कॉपी है तो वहीं इकरा अपनी दादी नरगिस दत्त की तरह दिखती हैं संजू के दोनों बच्चे 13 साल के हो चुके हैं पिता और बच्चों के बीच 50 साल का लंबा चौड़ा एज गैप है हालांकि संजू अपने दोनों बच्चों पर खूब जान लुटाते हैं शहरान और इकरा भी संजय के साथ मुंबई में नहीं रहते बल्कि मान्यता अपने दोनों बच्चों के साथ दुबई में रहती हैं

बीते 4 साल से शहरान और इकरा दुबई में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं खुद संजय ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि बच्चों की पढ़ाई के लिए दुबई भेजना उनकी प्लानिंग में कभी नहीं था लेकिन बीमारी की वजह से उन्हें यह फैसला लेना पड़ा था शहरान और इकरा दोनों ही पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अव्वल हैं।

जहां इकरा पियानो बजाने के साथ-साथ जिम्नास्टिक भी करती हैं तो वहीं शहरान जूनियर प्रोफेशनल फुटबॉल टीम का हिस्सा है बीते दिनों ही अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में संजू बीवी मान्यता और अपने दोनों बच्चों शहरान और इकरा के साथ पहुंचे थे।

Leave a Comment