फिल्म सनम तेरी कसम 2 अनाउंस कर बुरे फंसे डायरेक्टर।

7 फरवरी को हर्षवर्धन राने और मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम को फिर से रिलीज किया गया यह फिल्म ओरिजनली साल 2016 में रिलीज हुई थी तब बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर सकी और पूरा कलेक्शन ₹ करोड़ पर सिमट के रह गया लेकिन री रिलीज पर फिल्म ने बवाल काट दिया है दिनों में करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है फिल्म को मिली नई कामयाबी के बाद से इससे जुड़े लोग मीडिया से बातचीत कर रहे हैं डायरेक्टर की जोड़ी राधिका राव और विनय सप्रू ने ऐसे ही इंटरव्यू के दौरान सनम तेरी कसम टू भी अनाउंस कर दी.

लहरे रेट्रो को दिए इंटरव्यू में उनसे दूसरे पार्ट के बारे में पूछा गया था इस पर उन्होंने कहा था अगले वैलेंटाइन डे की डेट करीब आ रही है तो सनम तेरी कसम टू की बातें बड़े जोरों से चल रही हैं जब हम पार्ट वन लिख रहे थे तो यह इतनी ट्रैजिक कहानी है तब हमने पार्ट टू भी लिख लिया था हमें हमेशा से इस फिल्म को दो पार्ट्स में ही बनाना था आप देखेंगे कि पूरी फिल्म फ्लैशबैक में चलती है लास्ट शॉर्ट में व पेड़ के पास आता है है और कहता है कि मैंने शराब पीना छोड़ दिया है आज मैं केस जीता हूं उसे लड़की की आवाज आ रही होती है यह दूसरे पार्ट का शुरुआती पॉइंट है वहां से ही पार्ट टू शुरू होता है पर क्या ही बोले हमारे साथ इतना धोखा हुआ क्या बोले कि हमारे पास पार्ट टू रेडी रखा हुआ है तो अब हमने बोलना शुरू किया है हमने जो कहानी लिखी थी हम बताना चाहते हैं कि इसके बाद इंदर के साथ क्या हुआ या सरू का क्या हुआ आधे से ज्यादा लोग बोलते हैं कि सरू को फिर से आ आना चाहिए डायरेक्टर्स के इंटरव्यू के बाद हर जगह खबरें चलने लगी कि सनम तेरी कसम तू बन रही है.

अब उसी मामले में नया ट्विस्ट आया है फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा है कि राधिका और विनय ने बिना उनकी जानकारी के सीक्वल अनाउंस कर दिया है दीपक ने आगे कहा चूंकि मैं फिल्म का प्रोड्यूसर हूं इसलिए सनम तेरी कसम की आईपी मेरे पास है इसलिए सीक्वल प्रीक्वेल या रिमेक बनाने का अधिकार मेरे पास है मैंने सितंबर 20224 में हर्षवर्धन राणे के साथ सनम तेरी कसम टू अनाउंस की थी जहां तक डायरेक्टर्स की बात है तो मेरी राधिका और विनय से कोई चर्चा नहीं हुई है मैंने अभी तक डायरेक्टर्स को फाइनल नहीं किया है दीपक ने आगे कहा कि राधिका और वरुण इंटरव्यूज दे रहे हैं.

लेकिन उन लोगों को सनम तेरी कसम टू अनाउंस करने से पहले उनसे बात करनी चाहिए थी उन्होंने दोहराया कि अभी तक फिल्म का डायरेक्टर चुना नहीं गया है वहीं दूसरी ओर वरुण और राधिका ने अनाउंस किया था कि साल 2026 के वैलेंटाइन डे पर सनम तेरी कसम टू को रिलीज किया जाएगा अब अगर दीपक मुकुट के पास फिल्म के राइट्स हैं तो वरुण और राधिका खुद से फिल्म नहीं बना सकते वो लीगल मसले में भी फंस सकते हैं.

Leave a Comment