सलमान की सिकंदर का नाम विजय, प्रभास की फिल्मों से जुड़ा अब ए.आर मुर्गदौस ने क्या बताया?

अंग्रेजी में एक कहावत है पुलिंग योर सॉक्स अप यानी कमर कस के तैयारी करना सलमान खान अभी उसी मोड में चल रहे हैं उसकी वजह है उनकी आने वाली फिल्म सिकंदर सलमान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उनके स्टारडम को जस्टिफाई नहीं कर सकी ऐसे में उन्हें और उनके फैंस को सिकंदर से बहुत उम्मीदें हैं सिकंदर ईद पर रिलीज होने वाली है.

हालांकि फिल्म आने से पहले ऐसी खबरें चलने लगी हैं कि यह किसी साउथ इंडियन फिल्म का रिमेक है बीते साल भर से इंटरनेट पर ऐसी खबरें तैर रही हैं कहीं दावा किया गया है कि यह थलापति विजय की फिल्म सरकार का ऑफिशियल रिमेक है कहीं छपा है कि इसकी कहानी प्रभास की फिल्म सालार से प्रेरित है मामला इतना बढ़ गया कि सिकंदर के डायरेक्टर एआर मुर्ग दौस को अपनी चुप्पी तोड़नी पड़ गई मुर्ग दौस ने स्टेटमेंट रिलीज कर बताया कि सिकंदर किसी भी फिल्म का रिमेक नहीं है उन्होंने कहा यह पूरी तरह से एक ओरिजिनल कहानी है सिकंदर के हर सीन हर फ्रेम को ईमानदारी से डिजाइन किया गया है ये एक फ्रेश नैरेटिव पेश करेगी यह किसी भी पिछली फिल्म का रिमेक या एडेप्टेशन नहीं है फिल्म के ओरिजिनल हिस्सों में से सबसे अहम है उसका बैकग्राउंड स्कोर संतोष नारायण ने इसे रचा है उनका म्यूजिक फिल्म की एनर्जी से भरी टोन में पूरी तरह घुल जाता है.

उससे हर सीन की इमोशनल डेप्थ गहरी हो जाती है मेकर्स को यह स्टेटमेंट रिलीज करने की जरूरत क्यों पड़ी इसके पीछे बड़ी वजह हो सकती है बीते कुछ समय से रीमेक फिल्मों को लेकर पब्लिक के बीच नेगेटिव सेंटीमेंट पनप रहा है उनका मानना है कि जब यह फिल्म आसानी से से उपलब्ध है तो पैसा खर्च करके सिनेमा घरों में क्यों जाएं इसी साल जनवरी में शाहिद कपूर की फिल्म देवा आई थी यह मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस का रिमेक थी.

रिलीज से पहले मेकर्स यही कह रहे थे कि शाहिद वाली फिल्म रिमेक नहीं है मगर फिल्म आई और दर्शकों ने यह चीज पॉइंट आउट कर ली नतीजतन फिल्म को नुकसान हुआ कुछ ऐसा ही वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन के केस में भी हुआ था यह विजय की फिल्म थेरी का रिमेक थी मुमकिन है कि सिकंदर के मेकर्स यही चाहते हो कि उनकी फिल्म को लेकर कोई नेगेटिव इमेज ना बन जाए इसलिए स्टेटमेंट जारी करना बेहतर समझा.

बहरहाल फिल्म की बात करें तो यह ईद पर रिलीज होगी मेकर्स ने अभी तक किसी भी रिलीज डेट पर रुमाल नहीं रखा है कुछ जगह पढ़ने को मिलता है कि यह 30 मार्च को रिलीज हो सकती है वहीं कुछ पोर्टल्स दावा कर रहे हैं कि फिल्म 28 मार्च को आएगी कुछ दिनों में सिकंदर का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा उम्मीद है कि उसके साथ मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर देंगे.

Leave a Comment