वेब शो द रोशन में क्यों नहीं दिखे सलमान खान?ऋतिक और सलमान में है अनबन?

वेब शो द रोश में क्यों नहीं दिखे सलमान खान क्या रितिक और सलमान में सब कुछ ठीक नहीं है या फिर मामला कुछ और है जो पब्लिक से छुपाया जा रहा है आखिर राकेश रोशन ने द रोशन शो में सलमान के ना होने पर क्या कहा है आइए जानते हैं सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि नाम की डॉक्यूमेंट्री आ गई है इसमें रोशन फैमिली की लेगासी और इंडस्ट्री में उनके कंट्रीब्यूशन को दिखाया गया है इस डॉक्यूमेंट्री में राकेश रोशन उनके भाई राजेश रोशन और ऋतिक रोशन के करियर ग्राफ को भी दिखाया गया है.

चार एपिसोड्स की इस डॉक्यूमेंट्री में इंडस्ट्री के कुछ बड़े चेहरे भी नजरो आए हैं मगर कहीं भी सलमान खान नहीं दिखे इस सीरीज में सलमान खान के फैंस उनको ढूंढते रह गए दरअसल द रशसुंदरी एपिसोड में कई बड़े स्टार्स भी दिखाई दिए हैं जैसे शाहरुख खान प्रियंका चोपड़ा आर्ष भोसले माधुरी दीक्षित जैसे स्टार्स नजर आए हैं.

मगर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इस डॉक्यूमेंट्री में नजर नहीं आए ऐसे में इस बारे में जब राकेश रोशन से बात की गई तो उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा मैं उन्हें चार से पांच बार कॉल किया मगर मुझे लगता है कि वह किसी चीज में फंसे हुए हैं इसीलिए मैंने डॉक्यूमेंट्री में आने के लिए उनके साथ जबरदस्ती नहीं की बॉलीवुड हंगा मा मा को दिए इस इंटरव्यू में जब राकेश से पूछा गया कि करण अर्जुन के सेट पर शाहरुख सलमान के मजाक और प्रैंक करने से उन्हें गुस्सा आ जाया करता था तो राकेश रोशन बोले ऐसी कोई बात नहीं थी ऐसा नहीं था कि दोनों स्टार्स कोऑपरेट नहीं कर रहे थे वो बस बहुत ज्यादा ही हंसी मजाक और प्रैंक करने लगे थे.

उनके साथ-साथ दूसरे स्टार्स भी इसी तरह का मजाक करने लगे थे नतीजा यह हुआ कि फिर जब हम शूट करते तो कोई भी एक्टर सिंक में नहीं होता फिर हमें उन्हें सिंक में लाना पड़ता मुझे लगता है शाहरुख सलमान ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो उस वक्त बहुत यंग थे सेट पर फन किया करते थे और करना चाहते थे वो चाहते थे कि मैं उन पर गुस्सा करूं मगर ऐसा कभी हुआ नहीं यानी कि राकेश रोशन ने साफ कर दिया है कि सलमान खान शायद कहीं बिजी थे इसी वजह से वो द रोश में शामिल नहीं हो पाए.

खैर खुद राकेश रोशन ने अपनी बनाई फिल्मों के पीछे के कई और मजेदार किस्से भी सुनाए हैं जिन्हें आप द रोशेंस में देख सकते हैं एंजॉय कर सकते हैं.

Leave a Comment