सलमान खान के साथ काम करते वक्त दिया मिर्जा के साथ हुआ था बुरा बर्ताव।

कहते हैं कि सलमान खान की फिल्मों के सेट पर एक्ट्रेसेस काफी प्रोटेक्टिव एटमॉस्फियर में रहती है और एक्ट्रेसेस के कंफर्ट का पूरा ध्यान रखा जाता है लेकिन अब एक्ट्रेस दिया मिर्ज ने खुलासा किया है कि वह सलमान के साथ जब एक फिल्म की शूट कर रही थी तब इस फिल्म के दौरान उनके साथ मिसबिहेव हुआ और डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने उनकी बात नहीं सुनी उन्हें इग्नोर किया गया।

दिया मिर्जा ने सलमान के साथ तुमको ना भूल पाएंगे यह फिल्म की थी 2002 में यह फिल्म रिलीज हुई थी पंकज पराशर ने इस फिल्म को बनाया था इसमें दिया मिर्ज के अलावा सुष्मिता सैन सलमान खान इंदिर कुमार जैसे एक्टर्स भी थे दिया मिर्ज ने कहा कि फिल्म को लेकर मैं बहुत खुश थी क्योंकि जिस डायरेक्टर ने चालबाज फिल्म बनाई वही इस फिल्म के डायरेक्टर थे और सलमान खान भी फिल्म का हिस्सा थे तो मैं फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थी फिल्म के लिए वह हर चीज तैयार थी जिससे फिल्म को खूबसूरत बनाया जाए एक्सेप्ट द स्क्रिप्ट दिया मिर्ज का कहना है कि मैं यहां तैयार हो रही थी मेरे सीन शूट करने की तैयारी चल रही थी और तब तक मेरे हाथ में स्क्रिप्ट नहीं दी जाती थी।

मेरे कपड़े भी उसी टाइम बनाए जा रहे थे यानी कि किसी भी चीज की तैयारी नहीं थी सेट पर दिया मिर्ज ने कहा कि मुझे एक सीन के लिए कहा गया कि तुम्हें चनिया चोली पहननी होगी दिया मिर्ज ने जब सवाल पूछा कि क्यों क्या यह जरूरी है तो उनसे कहा गया कि ज्यादा सवाल मत पूछो तुम्हें सवाल पूछने का हक नहीं है जितना कहा है उतना करो कुछ इस तरह से चीजें हुई।

दिया मिर्जा का कहना है कि फिल्मों में औरतों के ओपिनियन को कोई सुनता ही नहीं है है इनफैक्ट अगर बात करें शूटिंग डेट की या फिल्म के रिलेटेड और भी किसी तैयारी की या लोकेशन की तो वो प्रोड्यूसर डायरेक्टर और मेल एक्टर को सुनकर ही किया जाता था फीमेल एक्ट्रेसेस से कोई कुछ पूछता ही नहीं था वल आपको बता दें कि दिया मिर्ज ने यह जितनी भी बातें कही है यह 100% ट्रू कही है 90 में या अर्ली 2000 में ऐसा दौर रहा है कि जो एक्ट्रेसेस अपने किरदार को लेकर अपने कॉस्ट्यूम्स को लेकर ज्यादा सवाल किया करती थी या तो फिल्मों में उनका रोल काट दिया जाता था या फिर उन्हें रिप्लेस कर दिया जाता था ऐसे कितने ही एक्टर्स ने किस्से सुनाए हैं।

Leave a Comment