बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान को कई बार से जान से चुकी है. जिसके बाद उन्हें घर में रहने की हिदायत दी गई है. हालांकि एक्टर अब भी अपने कई प्रोजेक्ट्स पर लगातार काम कर रहे है. काम के अलावा वह अपने परिवार के साथ भी समय बिताते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने माता-पिता की शादी की सालगिरह सेलीब्रेट की थी. वहीं गुरुवार को एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें एक्टर, उनके पिता सलीम खान और उनकी 67 साल पुरानी बाइक नजर आ रही है.
एक्टर ने सोशल मीडीया पर दो फोटो शेयर की है. एक फोटो में वो और उनके पिता है. इस फोटो में उनके पिता अपनी 67 साल पुरानी बाइक पर सवार नजर आ रेहे है. वहीं सलमान खान उनके साइड में खड़े नजर आ रहे है. फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों बाप-बेटे किसी बात पर चर्चा कर रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में वो अकेले बाइक पर बैठे हैं और पोज दे रहे हैं.

सलमान खान ने इस बाइक को अपने सबसे करीब बताया. उन्होंने बताया कि यह उनके पिता की पहली बाइक है. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “पिताजी की पहली बाइक, ” कैप्शन से पता चलता है कि यह बाइक 1956 में खरीदी गई थी. सलमान की इस पोस्ट पर फैंस कमेंट्स कर प्यार लुटा रहे हैं. पिता और बेटे की बॉन्डिंग की सराहना कर रहे हैं.

सलमान खान इन तस्वीरों में कैजुअल लुक में नजर आए. एक्टर ने ग्रे टीशर्ट के साथ ब्लू जींस पहनी हुई है. इसके साथ उन्होंने सिर पर एक ब्लैक टोपी भी लगाई है. फोटो में एक्टर बाइक पर बैठकर पोज दे रहे हैं. एक्टर इन दिनों सिकंदर में नजर आ रहे है. इस फिल्म की शूटिंग भी उन्होंने शुरू कर दी है. इसके अलावा वो बिग बॉस के 18वें सीजन को भी होस्ट कर रहे हैं.