खबर आई थी कि जवान के बाद एटली एक टू हीरो फिल्म बनाने वाले हैं यह एक पीरियड एक्शन फिल्म बताई गई फिर सामने आता है कि इस फिल्म को सलमान खान लीड करने वाले हैं एटली चाहते थे कि उनके साथ साउथ के किसी सुपरस्टार को लाया जाए इस क्रम में रजनीकांत और कमल हसन के नाम भी जुड़े मगर यह वर्कआउट नहीं हो पाया.
फिर पता चला कि सलमान फिल्म से अलग हो गए हैं उनकी जगह अल्लू अर्जुन की एंट्री हुई मगर 17 मार्च को मिडडे की रिपोर्ट के मुताबिक सामने आया कि एटली सलमान समान खान के साथ काम करने का मौका नहीं छोड़ना चाहते एटली चाहते हैं कि सलमान अल्लू अर्जुन के साथ पैरेलल लीड रोल करें इसी सिलसिले में वह सलमान को अप्रोच भी करेंगे सलमान इस फिल्म में हीरो और अलू अर्जुन विलन का रोल कर सकते हैं पिछले दिनों खबर आई थी कि अजय देवगन मिशन मंगल फेम डायरेक्टर जगन शक्ति के साथ मिलकर एक जंगल एडवेंचर फिल्म पर काम करने वाले हैं बाद में पिंकविला ने खबर छापी कि संजय दत्त इसमें विलन होंगे.
अब पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी लास्ट में तमन्ना भाटिया का भी नाम जुड़ गया है इस फिल्म को अभी रेंजर के नाम से बुलाया जा रहा है यह मार्च के अंत तक फ्लोर पर जाएगी पिंकविला की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया कि अमिताभ बच्चन ने फाइनेंशियल ईयर 2024 से 2025 में करीब 50 करोड़ कमाए सूत्रों के हवाले से छापा कि इसी क्रम में उनकी टैक्स लायबिलिटी 0 करोड़ की रही अपने एडवांस टैक्स की आखिरी इंस्टॉलमेंट उन्होंने मार्च में भरी इसी के साथ वह भारत के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले व्यक्तियों में से एक हो गए हैं सलमान खान और रश्मिका बंदना की सिकंदर को लेकर अब एक और अपडेट आया है.
इस फिल्म में दोनों एक्टर्स फिल्म वो कौन थी के गाने लगज गले को रीक्रिएट करेंगे इस गाने को मुंबई में शूट किया गया है इंडिया टुडे ने सोस के हवाले से खबर छापी जिसमें बताया गया कि इस गाने को पुराने और नए दोनों तरह के एस्थेटिक्स के साथ शूट किया जाएगा अब तक सिकंदर के दो गाने आ चुके हैं बम बम भोले और जोहरा जमीन कल फिल्म का तीसरा गाना सिकंदर नाचे भी रिलीज होगा.