फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बतौर हीरो बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले सलमान खान आज इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहलाते हैं. एक्टर ने अपने लंबे करयिर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. जिसमें ‘बजरंगी भाईजान’ का भी नाम शामिल है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बजट से 10 गुना ज्यादा कमाई की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान से पहले ये फिल्म साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को ऑफर हुई थी.
दरअसल हम बात कर रहे हैं सलमान खान की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की. जो साल 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म ना सिर्फ कहानी लोगों को पसंद आई थी बल्कि सलमान की एक्टिंग पर भी फैंस ने खूब प्यार लुटाया था.आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान खान से पहले ये फिल्म ‘पुष्पा’ के जरिए लोगों के दिलों पर छाने वाले अल्लू अर्जुन को ऑफर हुई थी.
लेकिन उस वक्त अल्लू अर्जुन अपने किसी दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी चल रहे थे. इसलिए उन्होंने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया.वहीं अल्लू की तरह की बॉलीवुड के मिस्टर परफेशनिस्ट आमिर खान को भी ‘बजरंगी भाईजान’ ऑफर की गई थी. लेकिन एक्टर उसमें कुछ बदलाव चाहते थे. जो मेकर्स को पसंद नहीं आ रहे थे.
इन दोनों स्टार्स से रिजेक्ट होने के बाद कबीर सिंह की ये फिल्म सलमान खान के पास पहुंची थी. फिल्म में एक्टर ने अपनी एक्टिंग से चार चांद लगा दिए थे.बता दें कि ये फिल्म 90 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. जिसने रिलीज के बाद घरेलू बॉक्स ऑफिस और दुनियाभर में कमाई का डंका बजाया.
वहीं सैनिक के मुताबिक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘बजरंगी भाईजान’ ने 320.34 करोड़ और वर्ल्डवाइड 922.17 करोड़ का कलेक्शन किया था. जो बजट से 10 गुना ज्यादा था.