“मेरी मम्मी पापा के …” बेटी ने फिर खोले माँ रूपाली गांगुली के राज लगाये गंभीर आरोप।

अनुपमा फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की कंट्रोवर्सी थमने का नाम नहीं ले रही कल रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ने उन्हें एक क्रूअल औरत बताया और यह भी कहा कि रूपाली गांगुली ने उनका परिवार तोड़ा है और रूपाली ने उनके पिता को ड्रग्स दिए हैं और उसके बाद पिता की पूरी लाइफ कंट्रोल की है अब ऐशा वर्मा ने इस पर और डिटेल में खुलासा किया है ऐशा वर्मा ने कहा कि रूपाली गांगुली कई बार एक फ्रेंड के तौर पर हम हमारे घर पे आया करती थी।

और मेरे मम्मी पापा के में रहा करती थी रूपाली गांगुली पर ऐशा वर्मा ने उनके घर से सोना तक चुराने का आरोप लगाया है यह सब शुरू तब हुआ जब मेरे पिता ने रूपाली के लिए एक शॉर्ट फिल्म डायरेक्ट करना शुरू किया मेरे पिता तीन-तीन महीने तक शूट पर रहते थे और हमारे पास घर पर बहुत कम आया करते थे शशा ने बताया कि जब मैं मुंबई आई मेरे पिता से मिलने के लिए पाच सालों के गैप के बाद मैं मुंबई आई थी लेकिन तब भी मुझे कॉर्नर किया गया रूपाली हमेशा मेरे पिता और मेरे बीच में थी और रूपानी ने मुझे भी था कि तुम इस बात के लिए पछताओगी।

आज के बाद वापस मिलने की कोशिश मत करना कुछ इस तरह की बातें रूपाली गांगुली ने ऐशा वर्मा को कही आपको बता दें कि ईशा वर्मा ने यह भी कहा है कि उनकी पुरानी पोस्ट जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने रूपाली को क्रूअल औरत कहा है उस पोस्ट की वह सपोर्ट करती है और जल्द ही वो रूपाली गांगुली और अपने पारिवारिक रिश्तों के बारे में और भी शॉकिंग खुलासे करेंगी।

इधर बात करें रूपाली के पति अश्विन की तो इस कंट्रोवर्सी पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हर परिवार में दिक्कतें होती हैं मेरे परिवार टूटने से मेरे बच्चों को बहुत कुछ झेलना पड़ा।लेकिन मैं उस परिवार में रहते हुए बहुत कुछ झेल रहा था इसीलिए दूर होना जरूरी था इनफैक्ट कल यह बात आई और तभी रूपाली मीडिया के सामने आई अपने पति अश्विन की बाहें पकड़े वो मीडिया के सामने नजर आई।

Leave a Comment