युजवेंद्र की गर्लफ्रेंड ने धनश्री को लेकर कही ऐसी बात की मुंह दिखाने लायक नही छोड़ा।

युजेंद्र चहल और धनुश्री का तलाक हो चुका है और इस तलाक में धनुश्री को कितनी परमानेंट एलुमनी मिली है इसका अमाउंट भी आ गया है जहां पहले कहा जा रहा था कि ₹ करोड़ धनुश्री ने एलुमनी मांगी है व अब खुलासा हुआ है कि 4 करोड़ 75 लाख में ये पूरा मामला सेट हुआ है और धनुश्री और युवेंद्र का तलाक हुआ है .

इन 4 करोड़ 75 लाख में से युजेंद्र ऑलरेडी आधे से ज्यादा अमाउंट दे चुके हैं और बाकी का अमाउंट और वो अगले कुछ समय में चुका देंगे जिसके बाद ये दोनों एक दूसरे से आजाद हो जाएंगे सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ युवेंद्र और धनुश्री के अलग होने की खबरें आई और एलिमिनी का अमाउंट डिस्क्लोज हुआ वहीं वो लड़की जो कुछ दिनों पहले युवेंद्र के साथ स्टेडियम में नजर आई थी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आर जे महवाश जो है उसकी तस्वीरें वायरल हुई थी और तब उसने कहा था कि युसेंद्र सिर्फ एक फ्रेंड है क्लोज वन है उसने जिस वक्त ये एलिमनी वाली खबर आई तभी एक पोस्ट किया जो कहा जा रहा है कि इशारोंइशारों में धनुष की तरफ है.

इस पोस्ट में लालच की बात की है आरजे महवाश ने आरजे महवाश ने अपनी कुछ पिक्चर शेयर करते हुए कहा झूठ फरेब और लालच से परे हैं खुदा का शुक्र है कि आईने आज भी खड़े हैं कुछ इस तरह से आर जे महवाश ने ये पोस्ट की और सोशल मीडिया पर उनकी ये पोस्ट ट्रेंड कर रहे हैं लोग कमेंट करके कह रहे हैं कि कैप शॉट मारा है कह रहे हैं कि महवाश ने युवेंद्र चहल के 60 करोड़ में से 55 करोड़ बचा लिए मामला 4 करोड़ 75 में ही सेटल करवा.

Leave a Comment