आमिर खान को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर प्रोफेशनल के नाम से जाना जाता है और ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि वह फिल्मों को 100% परफेक्ट बनाने के लिए कोई भी कसार नहीं छोड़ते हैं लेकिन बीते कुछ सालों से लगातार उनकी फिल्मों का बड़ा असर बॉक्स ऑफिस के मामले पर हमें देखने को मिल रहा है और बिहार में पिछले साल उनकी रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा काफी बड़ा असर देखने को मिला।
वैसे बात करें आमिर खान के करियर की तो उनके चाचा और पिता बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता निर्देश को वैसे एक थे ऐसे में इन्होंने इसी प्रोफेशन में जान का मां बनाया यादों की बारात और मदहोश जैसी फिल्मों में मत हो छोटे-छोटे किरदार निभाना के बाद इनकी फिल्म आई है होली होली फिल्म तो सुपर डुपर फ्लॉप होती है लेकिन कयामत से कयामत तक करने के बाद इनके करियर को एक लंबी उड़ान मिल जाति है और इस फिल्म को करने के बाद आमिर खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
वैसे देखा जाए आमिर खान की परसों प्रोफेशनल दोनों ही लाइव काफी सुर्ख़ियों में रही है और इस वीडियो में हम उनकी प्रोफेशन की नहीं बल्कि उनकी लव लाइफ के बड़े में बातचीत करने वाले आमिर खान की बात करें तो उन्होंने जीवन कल में दो दो शादी किया और दोनों ही पत्तियों से फिलहाल वो तलाक ले चुके हैं फिर बात करें उनकी पहले पत्नी तो पहले पत्नी के लिए आमिर खान ने सभी हदों को पर कर दिया था या साफ शब्दों में कहे तो अपनी पहले पत्नी को अपने के लिए उन्होंने से भरा खत भी लिखा था।
लेकिन आखिरकार उन्होंने अपनी पहले पत्नी से तलाक क्यों ले लिया जिससे वो इतनी मोहब्बत करते थे उनकी पहले पत्नी का नाम रीना दत्ता था जींस उन्होंने 18 अगस्त सन 1986 में शादी की थी एक समय था जब दोनों एक दूसरे से बेहतर मोहब्बत किया करते थे लेकिन दोनों तलाक लेकर फिलहाल अलग हो चुके हैं अगर आज आमिर खान साथ होते तो दोनों अपनी खुशी लाइफ को एंजॉय कर रहे थे लेकिन की लव लाइफ की बात करें क्योंकि किसी फिल्मी कहानी से बिल्कुल हटके आमिर खान और रीना दत्ता ने 80 के दशक में लव मैरिज की थी।
उनकी लव लाइफ भी काफी मजेदार रही बताए तो ये भी जाता है की आमिर खान और इरादत आपस में पड़ोसी थे दोनों के घर आसपास ही था और आमिर खान पुरी ना दत्ता से पहले नजर वाला प्यार हो गया था आखिरकार वो फिल्मी घराने से ताल्लुकात रखते थे जब आमिर ने रीना को पहले बार देखा तो बताया जाता है की तभी वह रीना पर अपना दिल हर बैठे थे आमिर ने अपने प्यार का इजहार भी काफी अनोखे अंदाज में क्या था बताया जाता है की उन्होंने से एक लव लेटर लिखकर अपने प्यार का इजहार किया था हालांकि रीना आमिर की हरकत से गई थी धीरे-धीरे रीना भी आमिर खान से प्यार करने लगी और इसके बाद बताया जाता है की दोनों ने 18 अप्रैल 1986 को गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी।
इन दोनों की शादी गुपचुप तरीके से इसलिए हुई क्योंकि आमिर खान एक मुस्लिम परिवार से आते थे तो रीना दत्ता हिंदू परिवार से थी और 80 के दशक में हिंदू और मुस्लिम विवाह करना इतना भी आसन नहीं हुआ करता था अब आमिर खान रीना दत्ता से उसे जमाने में एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे।
शादी के बाद दोनों हीरा खान और तूने खान के माता-पिता भी बने दोनों अपनी लव लाइफ में खुश भी चल रहे थे लेकिन एक समय के साथ दोनों का रिश्ता बहुत ज्यादा बिगड़ना लगा बताया जाता है की शादी के कुछ ही समय बाद आमिर खान की दूसरी अभिनेत्री के साथ एक कम की खबरें सामने आने लगी जी वजह से अमीर और रीना के रिश्तो में तनाव आना शुरू हो गया।
पता है किस तनाव की वजह से अमीर और रीना की शादी तलाक तक पहुंच गई दोनों ने फिर साल 2002 में तलाक का लेकर हमेशा हमेशा के लिए अलग हुए हालांकि आमिर तलाक के बाद भी मिलते-जुलते नजर आते रहे इसलिए हुआ था क्योंकि बताया जाता है की आमिर खान का लगाओ वही है जो लगन के सेट पर उनकी मुलाकात हुई थी और किरण राव से लगाओ के करण दत्ता ने उन्हें तलाक दे दिया था।
2002 में रीना दत्ता के साथ तलाक लेने के बाद फिर आमिर खान ने किरन राव से 2005 में शादी कर ली इसके बाद आमिर और किरण भट्ट के चर्चित कपल बन गए थे लेकिन साल 2021 की शुरुआती मीना में आमिर खान और किरण ने भी तलाक ले लिया दोनों का एक बेटा आजाद है तलाक के बाद में आमिर और किरण साथ मिलकर इसकी परवरिश कर रहे हैं तो दोस्तों इस समय अभी समझ सकते हैं की आमिर खान ने अपने जीवन कल में दो-दो शादी की पहले उनकी शादी एक ऐसी प्रेम कहानी रही जी प्रेम को अपने के लिए उन्होंने अपने खून से खाट लिखा था लेकिन शादी ज्यादा दोनों तक मुकम्मल नहीं र पाती और 2002 में तलाक लेने के बाद फिर इन्होंने किरण राव से शादी रचाई ।
लेकिन ये शादी भी 2021 में आकर खत्म हो गई आमिर खान अपने आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर काफी है तो चर्चा में और लाल सिंह चट्टा के सुपर डुपर फ्लॉप होने के बाद आने वाले समय में वो किसी बड़े प्रोजेक्ट की तलाश में है।