सिकंदर फिल्म से पहले रश्मिका मंदांना की सुरक्षा बढ़ाने के लिए अमित शाह को लिखी गई चिट्ठी।

रश्मिका वंदना पुष्पा टू की भारी भरकम सफलता के बाद वह सलमान खान की सिकंदर में नजर आने वाली है मगर फिल्म से पहले रश्मिका की सुरक्षा को बढ़ाने की मांग हो रही है इस विषय में गृहम मंत्री अमित शाह को चिट्ठी तक लिख दी गई है क्या है पूरा मामला रश्मिका की सुरक्षा क्यों बढ़ाई जा रही है.

दरअसल यह सारा मसला एक बयान के बाद शुरू हुआ कर्नाटक कांग्रेस के एमएलए रवि कुमार गौड़ा ने एक बयान दिया कहा कि रश्मिका को सबक सिखाना चाहिए इसी के बाद कौड़ा समुदाय के लोगों में आक्रोश है उनका दावा है कि रश्मिका उन्हीं के समुदाय से आती हैं इसलिए इस समुदाय के लोगों ने रश्मिका के लिए सुरक्षा की मांग की है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश गृहमंत्री जी परमेश्वर को रश्मिका की सुरक्षा को लेकर चिट्ठी लिखी गई है कौड़ा राष्ट्रीय परिषद मानी सीएनसी के अध्यक्ष एन यू नप्पा ने अपने पत्र में लिखा कि एक विधायक द्वारा रश्मिका को जा रहा है जिसे वह मानते हैं उधर रवि कुमार गौड़ा ने 3 मार्च को मीडिया से बात करते हुए कहा था कन्नडा फिल्म किरिक पार्टी से अपने कन्नडा करियर की शुरुआत करने वाली रश्मिका वंदना को पिछले साल हमने आमंत्रित किया था .

उन्होंने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आने से मना कर दिया था कहा था कि कर्नाटक कहां है उन्हें नहीं पता हमारे एक विधायक मित्र भी उन्हें यहां लाने के लिए 1012 बार उनके घर गए थे मगर उन्होंने मना कर दिया उन्होंने कन्नडा का मजाक भी उड़ाया जबकि वह इसी प्रोफेशन में हैं क्या हमें उन्हें सबक नहीं सिखाना चाहिए.

रवि कुमार रश्मिका बंदना के एक बयान से नाराज थे जिसमें रश्मिका ने खुद को कर्नाटक का नहीं बल्कि हैदराबाद का बताया था इसी के बाद से यह सारी बयानबाजी चालू हुई जब रवि कुमार के बयान को लेकर विवाद बढ़ा तो उन्होंने सफाई भी दी कहा कि रश्मिका को लेकर दिए गए उनके बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है न्यूज़ एजेंसी एएआई से बात करते हुए उन्होंने कहा मेरा मतलब जीवन में सबक सिखाने से था आप जिस सीढ़ी के जरिए चढ़ रहे हैं उसे ही तो नीचे गिर जाएंगे राज्य के कार्यक्रम में उन्हें आना चाहिए था मैं उनकी कला का सम्मान करता हूं लेकिन व्यक्तिगत रूप से कहना चाहता हूं कि वह सही नहीं है.

मैं आज भी अपने शब्दों पर कायम हूं मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया है वैसे ही इस मामले में अभी तक रश्मिका की तरफ से कोई बयान नहीं आया है इन दिनों रश्मिका अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर में व्यस्त है जिसे इस साल ईद पर रिलीज किया जाना है इसके बाद वो आदित्य सरपोतदार की फिल्म थामा में दिखेंगी व एक तमिल तेलुगु एक्शन फिल्म कुबेरा में भी नजर आएंगी.

Leave a Comment