सलमान खान के साथ रश्मिका मंदांना की कास्टिंग को लेकर क्रिटिक्स ने उड़ाया मजाक।

सलमान खान की सिकंदर फिल्म रिलीज होने जा रही है अक्सर जब किसी भी स्टार की फिल्म रिलीज होती है तो वह उस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन करते हैं लेकिन सलमान खान की फिल्म के केस में काफी ट्रबल्स है सलमान खान अपनी फिल्म का प्रमोशन पब्लिक के बीच नहीं कर सकते हैं क्योंकि सलमान को सिक्योरिटी में रहना पड़ता है उन्हें थ्रेट है इसीलिए पब्लिक के बीच व जाएंगे नहीं अब जितनी भी प्रमोशन होगी वह ऑनलाइन होगी सलमान की स्टारडम पे होगी.

लेकिन यह इतना आसान नहीं है क्योंकि सोशल मीडिया पर सलमान को पसंद करने वाले भी हैं और वो लोग भी हैं जो सलमान को पसंद नहीं करते हैं इसलिए क्योंकि पर्सनल लाइफ में उनके सलमान से झगड़े हैं और उन्हीं में से एक है फिल्म क्रिटिक के आर के जिनके साथ तो सलमान का पंगा इतना बड़ा है ये पंगा कोर्ट तक पहुंच गया और सलमान खान ने केआरके पर डिफेमेशन केस कर दिया एक टाइम पर सलमान ने केआरके के रिव्यूज भी बंद करवाने की कोशिश की थी लेकिन अब के आर के ने एक बार फिर से सलमान की फिल्म सिकंदर को लेकर बहुत बड़ा दावा किया है के आर के जो एक फिल्म क्रिटिक भी है वो फिल्मों के रिव्यूज करते हैं उन्होंने कहा है कि सलमान की फिल्म सिकंदर हिट हो ही नहीं सकती है.

इसके पीछे रीजन है सलमान और रश्मिका की पेयरिंग प आरके ने कहा है कि रश्मिका मंदाना सलमान खान से उम्र में 31 साल छोटी है औरत और रश्मिका के पिता जो हैं वो सलमान खान से उम्र में 3 साल छोटे हैं ऐसे में सलमान और रश्मिका की ये कास्टिंग जो है ये रोमांटिक कपल से ज्यादा दादा और पोती की जोड़ी ज्यादा लग रही है और इस इसी के चलते लोग सिकंदर में सलमान को पसंद नहीं करेंगे के आरके ने यह भी कहा है कि पिछली सात फिल्मों में सलमान खान के सेम लुक रहे हैं और एक जैसे रोल्स किए हैं सलमान अगर कुछ नया नहीं करेंगे अपने किरदार के साथ तो फिर सलमान की फिल्में हिट होनी मुश्किल है वेल इस तरह की चीजें सिर्फ और सिर्फ सलमान की मुश्किलें बढ़ानी है बट सलमान के लिए कहते हैं कि उनका रास्ता आसान रहा ही कब है वो टॉप पर भी रहे हैं और वह बहुत बड़ी मुश्किलों से भी गुजरे हैं यही सलमान की जिंदगी है और इसीलिए सलमान को लोग भाई कहते हैं लोग सलमान को इतना पसंद करते हैं.

Leave a Comment