एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों पुष्पा 2 की सक्सेस को लेकर छाई हुई हैं. इस बीच उन्होंने अपनी आने वाली सिकंदर को लेकर भी बात की है. सिकंदर में पहली बार वह सलमान खान के साथ काम करने वाली हैं. हालिया इंटरव्यू में सलमान खान और सिकंदर को लेकर रश्मिका मंदाना ने खुलकर रिएक्ट किया है. उन्होंने भाईजान को स्पेशल भी कहा है. चलिए बताते हैं आखिर उन्होंने क्या कुछ बताया है.
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में रश्मिका मंदाना ने अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर बातचीत की. साथ ही सलमान खान को लेकर भी रिएक्ट किया. रश्मिका ने बताया कि सिकंदर के दौरान वह सेट पर बीमार हो गई थीं. तब सलमान खान ने उनका काफी ख्याल रखा था. जिसे वह कभी नहीं भूल सकती हैं.
रश्मिका मंदाना ने कहा, ‘सलमान खान बहुत स्पेशल हैं. वह बिल्कुल जमीन से जुड़े लोगों में से हैं. एक बार शूटिंग के वक्त मेरी तबीयत थोड़ी ठीक नहीं थी. ये बात जब उन्हें पता चली तो उन्होंने मेरा ख्याल रखा. उन्होंने क्रू को कहा कि मेरे लिए हेल्दी खाना, गर्म पानी और सभी चीजों का ध्यान दें.’
उन्होंने आगे कहा, ‘वह सच में बहुत अच्छे इंसान हैं. उन्होंने मेरा बहुत ख्याल रखा. मुझे स्पेशल फील करवाया. मेरा मतलब है कि वह देश के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं. लेकिन बहुत ही नेक दिल और डाउन टू अर्थ हैं.’
मालूम हो, सिकंदर आने वाली फिल्म है जिसे साजिद नाडियाडवाला लेकर आ रहे हैं. ये ईद 2025 के लिए शेड्यूल है. फिल्म के फर्स्ट लुक का फैंस को ब्रेसब्री से इंतजार है. चर्चा है कि सलमान खान का 27 दिसंबर को बर्थडे है तो सिकंदर का फर्स्ट लुक रिलीज हो सकता है.