क्या तमन्ना और विजय का रिश्ता टूटने की वजह थी रवीना की राशा क्या 19 साल छोटी रसाना थडानी पर डोरे डाल रहे थे विजय वर्मा क्या विजय ने राशा को भेजे थे अश्लील मैसेज क्या विजय के धोके की पोल खुलने पर तमन्ना ने तोड़ा रिश्ता शॉकिंग है.
लेकिन यह वह सवाल है जो फिलहाल सोशल मीडिया पर हर कोई पूछ रहा है विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के ब्रेकअप के रियल रीजन बताते हुए पोस्ट में दावा किया गया है कि ना तो तमन्ना और विजय ने आपसी सहमति से अपने रिश्ते को खत्म किया है और ना ही इनका रिश्ता टूटने की वजह कमिटमेंट इशू है बल्कि इस पोस्ट में दावा किया गया है कि इस ब्रेकअप की वजह विजय का तमन्ना को धोखा देना है हालांकि ई 24 इन दावों की पुष्टि नहीं करता है और ना ही हम इन दावों को बढ़ावा दे रहे हैं.
अब आपको बताते हैं कि इस सेंसेशनल पोस्ट में क्या दावे किए गए हैं दरअसल फैंस कशन प्लेटफार्म रेडिट पर एक यूजर ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उसने विजय और तमन्ना के ब्रेकअप को लेकर कई शॉकिंग दावे किए हैं यूजर का दावा है कि विजय वर्मा आजाद एक्ट्रेस और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी को लंबे वक्त से कुछ इन एप्रोप्रियेट को बहुत कुछ ही फ्लर्टिंग और अनुचित मैसेज भेजना शुरू कर दिया.
पहले तो उसने इन्हें अनदेखा कर दिया लेकिन जब मैसेज लगातार आते रहे तो उसने फैसला किया कि वह चुप नहीं रहेंगी कठित तौर पर राशी सीधे तमन्ना के पास गई और उन्हें सब कुछ बता दिया राशा ने उन्हें वह मैसेज भी दिखाए और जब तमन्ना ने विजय का सामना किया तब उसके पास इस बात से बचने का कोई रास्ता नहीं था यूजर के इस शॉकिंग खुलासे से सोशल मीडिया पर भूचाल मच गया है तमाम लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं यूजर्स इस दावे को गलत ठहरा रहे हैं लोगों ने इस दावे में कोई भी सच्चाई होने से साफ इंकार किया है.
एक यूजर ने लिखा है इस पर यकीन करना मुश्किल है वहीं एक और ने लिखा है यह साफ तौर पर फेक है वहीं एक और यूजर का कहना है कि राश एक पावरफुल फैमिली से आती है विजय इतना मूर्ख क्यों होगा बता दें कि रेडिट पोस्ट पर किया गया यह दावा लोगों को हजम नहीं हो रहा है.
जानकारी के लिए बता दें कि थडानी तमन्ना और विजय वर्मा दोनों के साथ बेहद अच्छा बंड शेयर करती हैं राशा दोनों को अपना अडॉप्टेड पेरेंट बताती हैं ऐसे में लोगों के गले से बात नीचे नहीं उतर रही है कि विजय राशा को कुछ गलत मैसेजेस भेज सकते हैं विजय और तमन्ना को आखिरी बार फिल्म आजाद की स्क्रीनिंग में साथ देखा गया था जहां राशा अभी सिर्फ 19 साल की है वहीं विजय 38 साल के हैं बता दें कि बीते दिनों ही यह खबरें आई थी कि तमन्ना भाटी और विजय वर्मा ने वक्त तक डेटिंग करने के बाद ब्रेकअप कर लिया है दोनों ने पर तमन्ना और विजय की तरफ से कोई भी रिएक्शन नहीं आया है.