राशा थडानी की बर्थडे पार्टी में लगा स्टार किड्स का मेला वन शोल्डर ड्रेस में राशा लगी कातिल हसीना बेटी के बर्थडे बैश में रवीना ने भी दिलों पर चलाई चूरियां तो ब्लैक ब्यूटी वन पार्टी करने पहुंची तमन्ना 16 मार्च के शाम बॉलीवुड में मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के नाम रही देर रात तक मायानगरी मुंबई में राशा की बर्थडे पार्टी का सेलिब्रेशन जो हुआ।


टीनेजर से एडल्टहुड की जर्नी को शुरू करने वाली राशा अपने 20वें बर्थडे पर बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस दिखी वेल 20वें बर्थडे से पहले ही राइजिंग स्टार का टैग अपने नाम करने वाली यमा गर्ल राशा थडानी की बर्थडे पार्टी में बड़े-बड़े सेलेब्स ने पहुंचकर इस शाम को और भी रंगीन किया तो वहीं बी डाउन के कई नामी स्टार किड्स भी इस पार्टी में पहुंचे तो मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन की बेटी राशा थरानी के बर्थडे पार्टी की सबसे पहले आपको दिखाते हैं बर्थडे गर्ल राशा को जैसा कि ओयामा गर्ल राशा ने अपनी बर्थडे पार्टी के लिए ब्लैक कलर की वन शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस को चुना बर्थडे लुक को कंप्लीट करने के लिए राशा ने मैचिंग हील्स के साथ हार्ट शेप बैग भी कैरी किया।


राशा के फेस पर ग्लो और बर्थडे की खुशी साफ देखी जा सकती है इसके अलावा अब देखिए राशा के बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड झलक वेल वीडियो में आप देख सकते हैं कि अपनी गर्ल गैंग और अपनी मम्मी के साथ राशा बर्थडे के केक कट करते हुए इस मूवमेंट को खूब एंजॉय कर रही हैं राशा बर्थडे केक कट कर रही है तो दूसरी ओर रवीना और बाकी गर्ल्स क्लैपिंग करते हुए नजर आ रही हैं।

इसके अलावा अपनी बर्थडे पार्टी में राशा अपने पहले आइटम सॉन्ग यमा पर सेक्सी मूव्स भी दिखाती हुई नजर आई वीडियो में आप यह भी देख सकते हैं कि हाई हिल्स में राशा जबरदस्त मूव दिखा रही है इनसाइड नजारे को देखकर यह तो साफ है कि राशा ने अपने बर्थडे पार्टी को खूब एंजॉय किया राशा के अलावा अब आपको दिखाते हैं इस पार्टी का हिस्सा बने बीटाउन के स्टार किड्स के लक सबसे पहले देखिए राशा की डेब्यू फिल्म आजाद के कोस्टार अमन देवगन को राशा की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अजय देवगन के भांजे अमन देवगन डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं देर रात तक चली पार्टी में आने के अलावा अमन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल कैप्शन लिखते हुए राशा को बर्थ डे विश किया है।

आगे आपको बता दें राशा की पार्टी में फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी पहुंचे मनीष ने भी अपने बर्थडे गर्ल राशा और रवीना टंडन के साथ पोस्ट देते हुए भी नजर आ रहे हैं हाल ही में हार्टब्रेक की तकलीफ से डील करने वाली तमन्ना भाटिया भी राशा की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई ग्लैमरस और हॉटनेस का तड़का लगाती हुई तमन्ना ने राशा की बर्थडे पार्टी की सारी लाइमलाइट भी चुरा ली ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस के साथ ब्लैक एंड वाइट जैकेट कैरी कर तमन्ना ने अपना क्लासी लुक फ्लांट किया पल अवतार में राशा की पार्टी में पहुंची तमन्ना ने खूब डांस भी करा इस वीडियो में आप तमन्ना को डांस करते हुए और पार्टी को एंजॉय करते हुए साफ देख सकते हैं।

बताते चले कि राशा की पार्टी में इब्राहिम अली खान यशवर्धन खुजा के अलावा वीर पहाड़िया भी पहुंचे थे बहरहाल 20 साल की हुई राशा के बर्थडे की इनसाइड झलक को देखकर यह तो साफ है कि देर रात तक मायानगरी मुंबई में चली इस पार्टी को सभी स्टार्स ने खूब एंजॉय किया।