शाहरुख खान पर सालों पहले टैक्स गोलमाल का आरोप लगा था जिसमें अब आईटी एटी यानी इनकम टैक्स एपलेट ट्रिब्यूनल ने शाहरुख के पक्ष में फैसला सुनाया है आयकर विभाग ने इस केस में शाहरुख के दिए टैक्स पर दोबारा जांच की थी जिसे ने अब गलत पाया है यह मामला साल 2011 में आई उनकी फिल्म रवन से जुड़ा हुआ है अब इस केस में शाहरुख खान को बड़ी जीत मिली है.
दरअसल रावन फिल्म शाहरुख खान की ही कंपनी रेड चिलीज के बैनर तले बनी थी यानी शाहरुख फिल्म के प्रोड्यूसर थे फिल्म की कमाई के बाद इसके टैक्स को लेकर विवाद शुरू हुआ शाहरुख और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बीच हुई डील के मुताबिक फिल्म की 70 प्र शूटिंग यूके में होनी थी इसलिए 70 प्रआय पर लगने वाले टैक्स को विदेश में ही देना था और बाकी का भारत में फिर इस फिल्म के बाद शाहरुख ने इनकम l 83 करोड़ दिखाया था मगर आयकर विभाग को संदेह था कि शाहरुख ने इस इनकम की पूरी जानकारी नहीं दी है।
इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में शाहरुख के कर की गणना 844 करोड़ मानकर की जिसे लेकर अब लंबे समय तक कोर्ट में केस चलता रहा अब आईटी एटी ने फैसला सुनाया है कि आयकर विभाग द्वारा मामले की दोबारा जांच कानूनी रूप से सही नहीं थी साथ ही यह भी कहा कि 4 साल की अवधि के बाद दोबारा मूल्यांकन करना कानूनी रूप से उचित नहीं है दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक की संदीप सिंह और गिरीश अग्रवाल की बेंच ने अपने आदेश में रिएसेसमेंट प्रोसेस को अमान्य बताया ने कहा कि 4 साल के नियम के बाद दोबारा जांच में टैक्स अधिकारी कोई नया सबूत नहीं ला सके उन्होंने कहा कि दोबारा जांच की कार्यवाही एक से ज्यादा आधारों पर कानूनन गलत थी।
यह धारा 147 के प्रावधानों के अनुरूप नहीं थी इसलिए इसे रद्द किया गया उन्हें शाहरुख के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला शाहरुख खान ने रावन के वक्त यूके की कंपनी विनफोर्ड प्रोडक्शन के जरिए टैक्स का भुगतान किया था उस वक्त टैक्स अधिकारियों ने तर्क दिया था कि इस भुगतान व्यवस्था से भारत के राजस्व को नुकसान हुआ अधिकारियों ने शाहरुख के विदेशी टैक्स क्रेडिट के दावे को खारिज कर दिया था वैश्विक आय पर देना पड़ता है टैक्स भारत में भारतीय नागरिक को अपनी वैश्विक आय के हिसाब से टैक्स देना पड़ता है टैक्स संधियों में विदेशी टैक्स क्रेडिट का प्रावधान है यानी अगर कोई भारतीय विदेश में टैक्स देता है तो वह भारत में देने वाले टैक्स से उस देनदारी को घटा सकता है।
इससे एक ही आय पर दो बार टैक्स देने से बचा जा सकता है खैर रावण फिल्म की बात करें तो इसे अनुभव सिन्हा ने बनाया था पिक्चर में करीना कपूर और अर्जुन रामपाल थे जिस वक्त ये रिलीज हुई थी बुरी तरह पिटी थी मगर वक्त के साथ फिल्म को खूब पसंद किया गया इस फिल्म को समय से आगे की फिल्म कहा जाने लगा रावण मीम कल्चर का भी हिस्सा बनी जिसके बाद इसकी पॉपुलर और ज्यादा बढ़ गई।
शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही किंग नाम की फिल्म में नजर आने वाले हैं जिसकी शूटिंग जल्दी ही शुरू होगी मूवी में सुहाना खान और अभ बच्चन होंगे इसे पठान वाले सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे।