समय रहना कि कॉमेडी शो इंडियाज गट लेटेंट का यह जो विवाद शुरू हुआ है यह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है इससे पहले भी यह शो कई बार विवादों में रहा है कई कंटेस्टेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की नौबत आई है लेकिन इस बार तो हद हो गई यूटर रणवीर अलाबाद या जिन्हें बियर बाइसेप्स के नाम से भी जाना जाता है उन्होंने इस शो पर आकर एक ऐसी गंदी लाइन का इस्तेमाल किया है जिसकी आगे गंदा शब्द भी साफ लगता है.
दोस्तों इस शो में जो कुछ भी हुआ वह बहुत हैरान कर करने वाला है और बहुत परेशान करने वाला है इस समय इंडियाज गट लेटेंट को एक बार फिर से को अपने चैनल से वह एपिसोड डिलीट करना पड़ा क्योंकि लोगों ने जो गुस्सा जताया है उसके आगे इनकी टांगे कांप रही वैसे तो इस शो में कुछी सोच गंदी मानसिकता भद्दे कमेंट्स आते रहते हैं लेकिन इस बार मां बाप के पवित्र रिश्ते पर भी गंदे बोल बोले गए हैं रणवीर अलाबाद कहते हैं कि आप अपने माता-पिता को जीवन भर करते देखना पसंद करेंगे या आप एक बार उनसे जाकर कहेंगे और इसे हमेशा के लिए रोक देंगे.
इतनी विकृत भाषा इतनी विकृत शैली इतने बिगड़ैल गंदे अश्लील बोल रणवीर अलाबाद ने जिनको इतने सारे लोग फॉलो करते हैं यहां आकर बोले रणवीर यहां पर नहीं रुके उन्होंने इसी कंटेस्टेंट से एक और काम करने के लिए कहा और कहा कि इसके लिए दो करोड़ का आपको ऑफर है इतना बड़ा अमाउंट सुनकर समय रहना भी उन्हें वह काम करने के लिए उक साते नजर आते हैं लेकिन रणवीर इलाहाबाद इस समय लोगों के निशाने पर है रणवीर अलाबाद उर्फ बियर बायसेप्स जब इस शो में पहुंचे तो किसी को अंदाजा नहीं था कि इनके मुंह से इतनी गंदी बातें निकलने वाली उनके साथ यूटर आशीष चंचलानी अपूर मुखीजा यह भी कंटेंट क्रिएटर हैं.
कई सारे लोग दिखाई दिए हालांकि अब उन्हें शो में अपने गलत सवाल और कमेंट्स के लिए देश भर से दुनिया भर से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और अनवीर को सोशल मीडिया पर खूब पड़ रही है यहां तक की एक पत्रकार हैं लेखक हैं स्टोरी टेलर है निलेश मिश्रा उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर उन्हें जमक लताड़ लगाई है निलेश लिखते हैं कि उन विकृत क्रिएटर से मिले जो हमारे देश की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को नया आकार दे रहे हैं मुझे यकीन है कि इन सबके लाखों फॉलोअर्स हैं इस कंटेंट को के तौर पर भी टैग नहीं किया गया है इसे एक बच्चा भी आसानी से देख सकता है.
अगर वह फोन उसके हाथ में है क्रिएटर्स या मेकर्स के पास कोई जिम्मेदारी नहीं है मुझे इस बात पर कोई आश्चर्य भी नहीं है कि डेस पर चार लोगों और दर्शकों में से कईयों ने इस पर हंसा होगा नीलेश ने यह भी कहा कि आपने दर्शकों ने और इन जैसे बहुत सारे लोगों ने इसको हंस के टाल दिया होगा भारत में प्लेटफार्म और दर्शक इन्हें बढ़ावा दे रहे हैं य ऐसे कंटेंट दर्शकों तक पहुंच रहे हैं और नीचे गिरा रहे हैं हमें बेकार असंवेदनशील शब्द केवल बोरिंग लोगों के लिए हैं यह मेकर्स बोलने की स्वतंत्रता के नाम पर कुछ भी कहते हैं कुछ भी बेचते हैं और यह हमारे देश की क्रिएटिव इकॉनमी को एक नई शेप दे रहे हैं.
अब यह विवाद इतना बढ़ गया है कि रणवीर और शो के होस्ट के खिलाफ लोग एफआईआर करने तक की बातें कह रहे हैं इस और फूहड़ पन से निबटने के लिए लोग कह रहे हैं का सहारा लेने की जरूरत है कहा गया है कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 295 और 296 इसी तरीके की अश्लीलता परोसने वालों के लिए है लोग मांग कर रहे हैं कि रणवीर अलाबाद या और समय रहना पर एफआईआर की जाए हमें हमारे समाज में और गंदगी बर्दाश्त नहीं करनी चाहिए अपूर्व मुखीजा ने प्राइवेट पार्ट पर भी कमेंट किया है और शो से जुड़ा एक क्लिप अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसमें कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा ने एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए महिलाओं के प्राइवेट पार्ट को लेकर बहुत गंदा और बहुत विवादित और बहुत भद्दा अश्लील बयान दिया सोशल मीडिया पर इनकी जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है और ऐसा कहा जा रहा है कि अब इस शो को बंद कर देना चाहिए.
लेकिन दोस्तों यह शो और ऐसे लोग हमारे और आपके बीच हमारे समाज में आज भी सांस ले रहे हैं और हमारे आसपास बैठे आपको याद दिला दूं हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी रणवीर अलाबाद या इन्हीं रवी अलाहाबाद को बेस्ट क्रिएटर का अवार्ड दे चुके हैं दिल्ली के भारत मंडपम में जहां उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कंटेस्टेंट के लिए पहचान बनाने वाले सो कॉल्ड बड़े और पॉपुलर इन्फ्लुएंस को सम्मानित किया था इसमें रणवीर अलाबाद को भी बुलाया गया था अब लोगों का गुस्सा इस तस्वीर पर भी फूट रहा है लोग कह रहे हैं कि भाई इस बदतमीज को इस अश्लील गंदे फूहड़ आदमी को क्या यह अवार्ड देना जरूरी था हमारा सवाल यह है कि देश के युवाओं को उनकी बातें फूहड़ या अश्लील लगी या नहीं क्या ऐसे पॉडकास्टर को खुद को फेमस करने और व्यूज पाने के लिए कुछ भी कहना जरूरी है और हम ऐसे को अपना आइकन बनाएंगे वह देश के प्रधानमंत्री के हाथों बेहतरीन पॉडकास्टर होने का खिताब लेगा हमारे देश के मंत्रियों के साथ लॉ मेकर्स के साथ बैठकर पॉडकास्ट करेगा इसकी हरकतें ना तो य हमारी संस्कृति बताती है ना ही हम ऐसा कहने करने की इजाजत किसी को दे सकते हैं ऐसे बद मिजाज अश्लील और फूहड़ व्यक्ति के साथ क्या किया जाना चाहिए.
अब हर तरफ से आलोचना से घिर गए हैं रणवीर अलाहाबाद तो उन्होंने इस एपिसोड को तुरंत डिलीट करवा दिया है लेकिन अब तक ना तो रणवीर ने इस पर सफाई दी है ना ही समय रहना ने इस पर चुप्पी तोड़ी है दोस्तों अब मैं आपसे जानना चाहता हूं बहुत सारे लोग रणवीर अलाहाबाद का पॉडकास्ट देखते हैं यह हमारे देश की बड़ी-बड़ी महान हस्तियों के इंटरव्यू करते हैं कुछ वेद के ज्ञाता हैं उनका इंटरव्यू करते हैं कुछ हमारे लॉ मेकर्स हैं कुछ धर्म के ज्ञाता है पिछले दिन उन्होंने एक ज्योतिषी का भी इंटरव्यू किया था.
ऐसे तमाम सब्जेक्ट्स पर वो सवाल पूछते हैं और जब इतनी गंदी बात उन्होंने इंडियाज गॉट लेटेंट में बैठकर कही है तो इनके आसपास जो इन्हीं की तरह के फूहड़ लोग बैठे थे उन्होंने कहा कि अच्छा यह आपके पॉडकास्ट से रिजेक्टेड सवाल है जो आप यहां पर कर रहे हो दोस्तों यह शख्स इस तरीके की बात बोलते वक्त अपने दिमाग में विजुअल क्या चला रहा होगा सोच क्या रहा होगा जब हम कुछ कहते हैं तो कोई चित्र भी तुम्हारे सामने आता है तो यह शख्स जब ये बातें कह रहा था कैमरे के सामने बैठकर तो क्या इसके जहन में इतने गंदे ख्याल आ रहे थे क्या यह शख्स इतनी गंदी बातें करता है क्या इस शख्स की सोच इतनी गंदी है और क्या इस शख्स को हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी सम्मानित कर रहे हैं ऐसी सोच के लिए क्या इससे यह पुरस्कार वापस लिया जाएगा क्या इसे बताया जाएगा कि इसके योग्य नहीं है क्या कुछ लोग होंगे जो इसको बॉयकॉट करेंगे हम देश भर में बॉलीवुड को बॉयकॉट करते हुए देखते हैं.
बहुत सारे लोगों को कि बॉलीवुड में गंदगी फैलाई जा रही है ऐसे इन्फ्लुएंस के खिलाफ कौन कदम उठाएगा ऐसे इनफ्लुएंसर्स को कौन यह आईना दिखाएगा कि आप गंदे हम आपका बॉयकॉट कर रहे हैं हम आपको उठाकर अलग रख देंगे क्या आज भी कुछ लोग हैं जो श आज हमारे देश का सिर नीचा हुआ है यह खबर सिर्फ हिंदुस्तान तक सीमित नहीं है दोस्तों यह खबर देश के बाहर भी जाती है बताया जाता है कि भाई इंडिया के सो कॉल्ड प्रधानमंत्री जी से सम्मानित जो इनफ्लुएंसर हैं वह ऐसी बातें कहते हैं और यह कोई पश्चिमी संस्कृति नहीं है पश्चिम में भी ऐसा नहीं होता किसी धर्म में ऐसा नहीं होता किसी देश में ऐसा नहीं होता और ना आप इसे जनजी और जन अल्फा और किसी से जोड़कर देख सकते हैं इंसानी रिश्तों की अपनी एक खूबसूरती है पवित्रता है हम अपने माता-पिता को किन नजरों से देखते हैं यह तो बरसों बरस से होता आया है यह तो 100 साल पहले भी होता था.
100 साल बाद भी होगा लेकिन यह जिस गंदी जगह पर धकेल कर लेकर जा रहे हैं इनको कौन सबक सिखाएगा जिस वक्त रणवीर अलाबाद बैठकर इतनी गंदी बात मुंह से निकाल रहे थे क्या उनके मन में कानून का कोई खौफ था क्या रणवीर अलाहाबाद को देश में कानून का कोई खौफ है क्या रणवीर अलाबाद को पता है कि उन्होंने क्या बोला है इसका मतलब मतलब क्या होता है क्या यह बात व अपने माता-पिता के साथ बैठकर अपने बच्चों के साथ या परिवार के साथ या उन लोगों के साथ जिनको बहुत सम्मान की नजरों से देखा जाता है उनके साथ बैठकर भी यही बातें करते हैं क्या यह है रणवीर अलाहाबाद की असलियत य तमाम सवाल है और ऐसे शो को हम प्रमोट करते हैं और ऐसे ऐसे शो को हम लोग देखते हैं क्या इसके लिए वो लोग जिम्मेदार नहीं है जो उसे देख रहे हैं सिर्फ बोलने वाला नहीं समय रैना को लेकर तमाम तरह की बातें पिछले काफी समय में कही गई हैं भी कौन दे रहा है हमारे ही देश के लोग कोई मंगल ग्रह से आकर तो देखता नहीं.