रणवीर अलाबाद और समय रैना की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती नजर आ रही है क्योंकि दोनों के खिलाफ मुंबई के बाद अब एक और एफआईआर हो गई है दर्ज क्या है पूरी खबर चलिए गाइज आपको बता देते हैं जैसा कि हम सब जानते हैं इंडियाज गट लेटेंट में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर बुरे फसे रणवीर इलाहाबादी और समय रहना लोगों के निशाने पर बने हुए हैं फैंस अब इनकी जमकर धज्जिया उड़ा रहे हैं और इनके शो को बैन करने की मांग भी की जा रही है इसी के साथ अब जयपुर में भी इन दोनों के खिलाफ उठाया गया है बड़ा कदम और इन दोनों पर दर्ज हो गया है केस.
जी हां शो बंद करने की भी उठी है मांग क्या है पूरी खबर आपको बता देते हैं दरअसल राजपूताना संघ के संस्थापक ने अब साइबर थाने में शो में अश्लील टिप्पणी को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है इसके साथ ही महाराष्ट्र साइबर सेल ने सोमवार को रणवीर अलाबाद को फिर से समन भेजा है इन पांच लोगों में रणवीर समय आशीष अपूर्वा समेत अन्य शामिल है संघ के अध्यक्ष भवर सिंह ने शो को बंद करने की भी मांग उठाई है एफआईआर के मुताबिक इन लोगों ने शो में मां बहन के लिए गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया इसके चलते समाज पर नेगेटिव प्रभाव पड़ रहा है और युवाओं को गलत दिशा में ले जाने का काम कर रहे हैं.
संघ ने एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही शो को बंद करवाने का भी अब बीड़ा उठाया है और वह बार-बार इन दोनों के खिलाफ जहर उगल रहे हैं इसी के साथ-साथ शो बंद करने की मांग भी तेजी से उठाते नजर आ रहे हैं आपको बताते चले कि 8 फरवरी को शो के इस तरह के एपिसोड पहले भी आते थे मगर तब तक किसी भी तरह का विवाद सामने नहीं आया लेकिन जानेमाने यूट्यूब और पॉडकास्टर रणवीर अलाबाद दिया की शो में टिप्पणी सामने आने के चलते विवाद गहरा होता गया क्योंकि शो के दौरान रणवीर ने कंटेस्टेंट से पेरेंट्स की को लेकर सवाल किया जिसके बाद व बुरी तरीके से फंसते नजर आए और लोगों के निशाने पर आ गए.
हालांकि इस विवाद के सामने आने के बाद समय और रणवीर दोनों सफाई दे चुके हैं समय ने राहत देते हुए मामले में दर्ज मुंबई असम और जयपुर की एफआईआर के विरोध में गिरफ्तारी पर भी रोक लगा दी है हालांकि कोर्ट ने साफ-साफ कहा है कि रणवीर अलाबाद ने जो भी कहा व निहायती शर्मनाक है यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने शर्त भी रखी कि रणवीर या उनके सहयोगी आगे सुनवाई पूरी होने तक कोई शो नहीं करेंगे साथ ही कोर्ट की इजाजत के बिना देश छोड़कर भी वह नहीं जा सकते हैं.