वैसे तो फेमस यूटर रणवीर अलाहाबाद लोगों के बीच अपने चैनल बियर बाइसेप्स और अपने रणवीर अलाहाबाद दिया का पाकिस्तान कनेक्शन इन दिनों फेमस यूट्यूब रणवीर अलाहाबाद को लेकर काफी बबाल मचा हुआ है दरअसल बात कुछ ऐसी है कि स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉड लेटेंट में उन्होंने एक ऐसा स्टेटमेंट दे दिया जिसकी वजह से वह काफी मुश्किलों में फंस गए हैं हाल ही में वह समय रहना के शो इंडियाज गट लेटेंट में पहुंचे थे और उनका एपिसोड जब रिलीज हुआ तो उसने सोशल मीडिया पर लाइक्स बटोरने की जगह कंट्रोवर्सीज डोड़ना शुरू कर दिया।
इस शो में रर मीर अलाबाद या संघ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी बतौर गेस्ट पहुंचे थे इसी बीच एक कंटेस्टेंट से रणवीर ने पेरेंट्स की इंटिमेसी को लेकर काफी भद्दा सवाल कर दिया था जिसके बाद ये सारा बवाल शुरू हुआ उनके इस बयान पर अब पूरा देश उनकी आलोचना कर रहा है यहां तक कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी यूटर की काफी आलोचना कर डाली है रणवीर अलाहाबाद आया की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और अब इस पूरे इंसीडेंस के बाद उनकी फैन फॉलोइंग भी घटने लगी है और दिया का जो पर्सनल के बाद थोड़ी घटती नजर आ रही है।
इसके अलावा वह बियर बाइसेप्स के कोफाउंडर भी हैं उनके इस मेंट लेवल सुपरमाइंड द रणवीर शो पॉडकास्ट राज बाई बिग ब्रेन को और बियर बायसेप्स स्किल हाउस यह इन सबके भी कोफाउंडर है इतना ही नहीं रणवीर के से सबसे अधिक रणवीर के सब्सक्राइबर्स का परिवार पाकिस्तान से भारत आया था उनके परिवार के किसी शख्स को इलम वादी टाइटल दिया गया था उसके बाद जब वह भारत आए तो इलवा दी से वह इलाहाबादी में बदल गया यह उनका फैमिली टाइटल है जिसके चलते वह भी रणवीर सिंह अरोरा होने की बजाय रणवीर अलाहाबाद का इस्तेमाल करते हैं।
रणवीर अलाहाबाद का कई बड़े सितारों के साथ भी बड़ा रिश्ता है उनके संग कई पॉडकास्ट भी कर चुके हैं खैर इन दिनों तो वह अपनी कंट्रोवर्सीज को लेकर चर्चा में है अब आगे देखते हैं कि यह कंट्रोवर्सी कहां तक जाती है और इसके पीछे रणवीर को क्या-क्या दिन देखने पड़ते हैं।