बेटी के सामने रणबीर – आलिया ने किया रोमांस, देखे वायरल तस्वीरे।

बीच समंदर रोमांस में डूबे रणबीर आलिया गोद में बेटी लिए बीवी पर प्यार लुटाते दिखे सावरिया राहा के सामने आलिया को रणबीर ने किया तो मम्मी पापा के इश्क को देख राहा गई चड़ पहली बार सीरियस मूड में दिखी लिटिल राहा आलिया ने दिखाया अपनी फैमिली वेकेशन का दिलचस्प नजारा जी हां मुंबई से मीलों दूर थाईलैंड से आई हैं।

वह तस्वीरें जो इस वक्त सोश स मीडिया पर हर किसी का अटेंशन ग्रैब कर रही हैं और ऐसा हो भी क्यों ना आखिर अपनी फैमिली वेकेशन का य एक्सक्लूसिव नजारा किसी और ने नहीं बल्कि खुद आलिया भट्ट ने जो दिखाया है यूं तो रिधिमा कपूर सहानी और नीतू कपूर बीते कुछ दिनों से अपने थाईलैंड वेकेशन की झलक लगातार ं पर अलग-अलग तस्वीरें पोस्ट कर दिखा रही थी लेकिन 2 जनवरी को आलिया ने थाईलैंड से पहला पोस्ट शेयर किया जिसमें एक या दो नहीं बल्कि 10 तस्वीरों के जरिए आलि ने अपने थाईलैंड ट्रिप का नजारा जमाने को दिखाया है जिसमें उनका पूरा परिवार साथ दिखाई दिया है।

इन शानदार तस्वीरों ने फैंस का दिन भी बना दिया है यूं तो यह सभी तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं लेकिन जो एक तस्वीर सब पर भारी पड़ी है और हर किसी का दिल चुरा ले गई है वह है यह फोटो जहां रणबीर आलिया बीच समंदर इश्क के दरिया में डूबे हुए हैं तो वहीं राहा के चेहरे पर ऐसे भाव नजर आ रहे हैं जिन्हें चाहकर भी अनदेखा नहीं किया जा सकता है इस तस्वीर में रणबीर कपूर अपनी लेडी लव आलिया के चेहरे पर किस करते दिख रहे हैं आलिया के चेहरे पर मिलियन डॉलर स्माइल है लेकिन फोटो के शो स्टॉप पर है डेढ़ साल की राहा तस्वीर में राहा ने जबरदस्त एक्सप्रेशंस दिए हैं कैमरे की तरफ टकटकी लगाए देखती राहा बेहद सीरियस मून में नजर आई अगली फोटो में आलिया राहा को अपनी गोद में लिए हुए हैं सनसेट को देखती रहा आसमान की तरफ हाथ से इशारा करते हुए अपनी मम्मी को कुछ बता भी रही हैं यह तस्वीर भी बेहद खूबसूरत है ।

कैमरे को पोज देते रणवीर आलिया राह के साथ क्रूज में बैठे हुए हैं लिटिल रॉकस्टार ने अपना आधा चेहरा छिपाया हुआ है अगली तस्वीरों में आलिया अपनी बहन शाहीन भट्ट और मां सोनी राजदान के साथ स्माइलिंग पोज देती हुई नजर आई सास नीतू कपूर और नना ददमा के साथ भी आलिया ने अपनी एक फोटो शेयर की है इस फैमिली ट्रिप पर आलिया रणवीर के साथ उनके बेस्टी अयान मुखर्जी भी गए हुए हैं आलिया ने अयान के साथ भी अपनी एक फोटो शेयर की है आलिया ने पति और बेटी के साथ अपनी एक और प्यारी सी तस्वीर को शेयर किया है यह फोटो पीछे से ली गई है जिसमें किसी का भी चेहरा देखने को नहीं मिला है जलालिया बोट पर बैठे 2024 के आखिरी सनसेट को एंजॉय करते देखे।

तो वहीं राहा अपनी मस्ती में बिजी नजर आई जानकारी के लिए बता दें कि कपूर परिवार 28 दिसंबर की सुबह से ही थाईलैंड में डेरा जमाए हुए हैं सभी ने नए साल का जश्न धूमधाम से किया था जिसकी झलक नीतू कपूर और अधमा सानी ने सोशल मीडिया पर दिखाई थी।

Leave a Comment