रामगोपाल वर्मा ने रजनीकांत को लेकर दिया बड़ा बयान कहा – स्लो मोशन ना हो तो…

डायरेक्टर निखिल आडवाणी की उन्होंने कहा वह शाहरुख और सलमान के साथ काम नहीं करना चाहते हैं साथ ही हाउसफुल फाइव का ट्रेलर कब रिलीज होगा वह भी आपको बताएंगे इसके अलावा रामगोपाल वर्मा ने क्यों कहा कि वह रजनीकांत को अच्छा एक्टर नहीं मानते यह जानकारी भी आपको देंगे तो चलिए शुरू करते हैं आज की खबरों का सिलसिला एचबीओ हैरी पॉटर पर एक सीरीज बनाने जा रहा है द हॉलीवुड रिपोर्टर की एक खबर के मुताबिक इस सीरीज में डंबल डोर के किरदार के लिए जॉन लत काव से बातचीत चल रही है.

इस सीरीज को मार्क माय लॉड डायरेक्ट करने वाले हैं डली स्कट द डॉग स्टार्स नाम से एक फिल्म बनाने जा रहे हैं यह एक डिस्टोपियन थ्रिलर फिल्म होगी फिल्म में जैकब एलडी लीड रोल में है खबरें हैं कि इस फिल्म के लिए मार्गरेट क्वली जॉश प्रोलिन और गाय पियर्स से भी बातचीत चल रही है यह फिल्म पीटर हेलर की नोबल द डॉग स्टार्स का अडेप्ट है बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम थ के दूसरे पार्ट का टीजर रिलीज हो गया है टीजर में बाबा निराला के पावर में वापस आने का हिंट दिया गया है.

इस सीरीज को प्रकाश जा ने प्रोड्यूस किया है इसे है महेश मांजरेकर रेनुका शहानी और सुबोध भावे फिल्म में लीड रोल्स में है तेजस प्रभा और विजय देवसर ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है लवर रंजन और अंकुर गर्ग ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमा घरों में आएगी सलमान खान की सिकंदर इस साल ईद पर सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है खबरें हैं कि फिल्म के साथ अक्षय कुमार की हाउसफुल फाइव का ट्रेलर भी आएगा इस मल्टीस्टारर फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डरेक्ट किया है हाउसफुल फाइव 6 जून 2025 को थिएटर्स में रिलीज के लिए शेड्यूल्ड है.

हाल ही में फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने पिंकविला से स्टार और एक्टर्स के बीच के फर्क पर बात की उन्होंने कहा एक्टिंग किरदार के बारे में होता है और स्टार परफॉर्मेंस के बारे में और दोनों में बड़ा अंतर होता है आगे उन्होंने कहा क्या रजनीकांत अच्छे एक्टर हैं मुझे नहीं लगता वो भीकू महात्रे जैसा किरदार कर सकते हैं स्लो मोशन ना हो तो मेरे ख्याल से रजनीकांत का कोई अस्तित्व भी ना हो राधिका आपटे की फिल्म सिस्टर मिडनाइट का ट्रेलर आ गया है यह एक डार्क कॉमेडी फिल्म है कहानी है एक शादीशुदा महिला की जो अपने आप को अरेंज मैरिज में फंसा हुआ महसूस करती फिल्म को करण कंडारी नेने डायरेक्ट किया है हुमा कुरेशी और साकिब सलीम के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म बेबी टू डाई टू में सिकंदर खेर काम कर रहेंगे यह एक क्राइम कॉमेडी फिल्म है.

इसे नचिकेत सामंत डायरेक्ट करेंगे कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि इमतियाज अली एक पीरियड रोमांटिक फिल्म बनाने वाले हैं फिल्म में वेदांग रना दिलजीत दो सांज और नसीरुद्दीन शाह अहम भूमिकाओं में है अब पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि शर्वरी बाग फिल्म की लीडिंग लेडी होंगी फिल्म अप्रैल से फ्लोर पर जाएगी प्रभास की अगली फिल्म की कास्ट में अब अनुपम खेर का नाम भी जुड़ गया है उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जानकारी दी है फिल्म को हनु राघव पुड़ी डायरेक्ट करने वाले हैं यह एक पैन इंडिया फिल्म है जिसका टेंटेटिव टाइटल फौजी बताया जा रहा है सलमान खान और आमिर खान की कल्ट क्लासिक फिल्म अंदाज अपना अपना दोबारा थिएटर्स में रिलीज होने वाली है उससे पहले मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज किया है 27 मार्च को फिल्म का ट्रेलर आएगा और अप्रैल में फिल्म रिलीज होगी रिलीज की तारीख अभी अनाउंस नहीं हुई है.

Leave a Comment