भारतीय फिल्मों के इतिहास में कुछ सुपरस्टार को यह टैग विरासत में ही मिली है लेकिन कई ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने केवल अपने दम पर फर्श से अर्श तक का सफर ही पूरा नहीं किया बल्कि सुपरस्टार्स की लिस्ट में बड़े बड़ों को टक्कर भी दी है ऐसे ही एक सुपरस्टार रजनीकांत रहे हैं जो फिल्मों में आने से पहले कभी बसों में खलासी का काम किया करते थे।
श रजनीकांत ने एक इवेंट में बताया था कि बसों में जब वो टिकट काटा करते थे तो कैसे सफर करने वाली महिलाओं को इंप्रेस करने के लिए बाल झटका करते थे रजनीकांत सिनेमा की दुनी में अपने 50 वें साल में भी काफी एक्टिव हैं अपने काम स्वैग और एक्टिंग के दम पर रजनीकांत ने अपनी अलग पहचान बनाई है रजनीकांत की स्टाइल बाकी एक्टर्स से अलग रही है फिर चाहे वह उनके बालों को झटक का तरीका हो उनकी आस्तीन ऊपर चढ़ाने का तरीका हो संगला सस से खेलने का स्टाइल हो या फिर का तरीका हो हर अंदाज उनका स्टाइल स्टेटमेंट है।
लेकिन आप लोगों को जानकर यह हैरानी होगी कि जब वह बसों में कंडक्ट हुआ करते थे तब भी उनका स्टाइल कुछ ऐसा ही हुआ करता था साल 2018 में नादिका संगम द्वारा आयोजित एक इवेंट में रजनी कांत ने अपने बस कंडक्टर के दिनों के बारे में बात की उन्होंने बताया कि क्या स्टाइल स्टेटमेंट में बदलाव सिनेमा में आने के बाद शामिल किए गए थे या इसकी पूरी तरह से एक अलग कहानी थी रजनीकांत ने कहा यह नेचुरल था मैं शुरू से ही एक स्टाइलिश व्यक्ति रहा हूं उन्होंने कहा था कि यह सब तब शुरू हुआ जब बेंगलुरु में बस कंडक्टर के रूप में काम करते थे।