देवल परिवार इन दिनों काफी ज्यादा चर्चाओं में है और देवल परिवार के सभी सदस्य सुर्खियों की वजह में बने हुए हैं शनी देवल के बड़े बेटे करण देवल की शादी आज से कुछ महीने पहले होती है और कई सालों के लंबे अंतराल के बाद देवल परिवार में खुशियों का आना होता है माना तो ये भी जा रहा है कि देवल परिवार में छोटी बहू के आ जाने के बाद अब सब कुछ अच्छा ही हो रहा है।
एक तरफ जहां धर्म मेंद्र की आई फिल्म रोकी और रानी की प्रेम कहानी सुपर डुपर हिट साबित हुई तो वहीं दूसरी ओर सनी देवल ने गदर टू में तारा सिंह बनकर एक नया ही इतिहास रख दिया और आने वाले समय में बॉबी देवल एनिमल जैसी फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं लेकिन बात करना चाहेंगे सनी देवल के सबसे छोटे बेटे राजवीर देवल की राजवीर देवल ने अभी हाल ही में बीते शुक्रवार को आई फिल्म दोनों से अपने अपने करियर की शुरुआत की थी जो कि सुपर डुपर फ्लॉप साबित हुई।
लेकिन दादा धर्मेन ने अब दोनों फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया है दोनों फिल्म के बारे में एक वीडियो के माध्यम से अभिनेता धर्मेन ने अपने पोते राजवीर देवल को शुभकामनाएं पेश की है और उनको लेकर कई सारी बातें भी कही हैं जैसे कि हम सभी जानते हैं कि करण देवल के बाद सनी देवल के दूसरे बेटे राजवीर देवल ने फिल्म दोनों से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया।
उनकी यह फिल्म बीते शुक्रवार को सिनेमा घरों में दस्तक दी है इस फिल्म के साथ पूनम ढिलो की बेटी पलोमा ने बतौर एक्टस और सूरज बड़जातिया के बेटे अवनीश बड़जातिया बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर चुके हैं ।
लेकिन तीन स्टार किड्स की फिल्म की रिलीज होते ही बुरा हाल हो गया है फिल्म अगर दोनों की कमाई की अगर बात करें तो तीन दिन के के भीतर इस फिल्म की कमाई ₹1 करोड़ भी नहीं रही है फिल्म दोनों की ओपनिंग कलेक्शन ₹ लाख के साथ रही थी वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने ₹ लाख की कमाई की तीसरे दिन इस फिल्म की कमाई भी ₹ लाख के आसपास रही यानी कुल मिलाकर इस फिल्म ने 95 लाख के आसपास कमाई की है बताए तोय भी जा रहा है कि इस फिल्म का कुल बजट तकरीबन 50 करोड़ के आसपास है।
वहीं राजवीर देवल के पास पापा सनी देवल की फिल्म गदर टू 60 दिनों से लगातार बॉक्स उस पर जमकर कमाई कर रही है और गदा टू ने अब तक 5545 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।