बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के फेवरेट फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा स्टनिंग पार्टी थ्रो करने के लिए जाने जाते हैं ऐसे में जब बात हो दिवाली की तो वह इसे कैसे मिस कर सकते हैं हर साल की तरह इस साल भी मनीष मल्होत्रा ने अपने मुंबई वाले घर पर आलीशान दिवाली पार्टी रखी जिसमें पूरा का पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा इस पार्टी में डिजाइनर के करीबी दोस्त पहुंचे थे जिसमें ईशा अंबानी और राधिका मर्चेंट भी रही जो इंडियन स्टाइल के ट्रेडिशनल आउटफिट्स में में इन स्टाइल थी।

हां वह बात अलग है कि इस पार्टी में अंबानी परिवार की छोटी बहू बन चुकी राधिका का लुक ऐसा था जिसने उनके गर्भवती होने की अफवाहों को पूरी तरह बदल दिया दरअसल यह सारा मामला मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के निवास एंटीलिया पर मनाए गए गणेश उत्सव का है राधिका की फैशनेबल अपीयरेंस को हमेशा ही नोटिस किया जाता है यही नहीं इस दौरान वह बहुत ज्यादा संभल कर चल रही थी जिसकी वजह से लोगों ने यह अनुमान लगा लिया कि अंबानी परिवार की बहू प्रेग्नेंट है हालांकि जब पार्टी में शामिल हुई तो उन्होंने अपने लुक्स से एक झटके में साफ कर दिया कि वह प्रेग्नेंट नहीं है।

अगर आप राधिका के इस ड्रेपिंग स्टाइल को ध्यान से नोटिस करें तो आपको पता चलेगा कि मिसेस अंबानी कहीं से भी गर्भवती नहीं लग रही उनका फिगर पहले की ही तरह फिट है।