इन दिनों न्यूली वेड कपल अनंत और राधिका अंबानी अपने हनीमून पर है उन्हें कुछ दिनों पहले पेरिस ओलंपिक में भी देखा गया था वह अपने हनीमून कोस्टा रिका में बिता रहे हैं बता दें कि कोस्टा रिका मध्य अमेरिका में स्थित एक छोटा सा देश है इसे दुनिया के बेस्ट डेस्टिनेशंस में से एक माना जाता है।
यह एक ऐसा देश है जिसके पास 1948 से कोई सेना नहीं है यह इतना छोटा है कि पृथ्वी की सतह का कुल 0.03 हिस्सा कवर करता है इसकी खूबसूरती की चर्चा पूरी दुनिया में है आइए जानते हैं आखिर कपल ने क्यों चुना कोस्टा रिका और कितने महंगे होटल में कर रहे हैं।
स्टे रिपोर्ट्स के अनुसार कपल गवान कोस्ट में स्थित फोर सीजन रिजॉर्ट में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं वह कासा लॉस ओलास में ठहरे हैं यह रिट्रीट अपने गेस्ट के लिए एक से बढ़कर एक लक्जरी फैसिलिटी देता है इस रिसॉर्ट में रुकने का किराया इतना है कि आम आदमी इतने में एक लक्जरी कार खरीद ले इस रिसॉर्ट में एक रात रुकने का किराया $30000 है यानी ₹2500000 से ज्यादा यहां से प्रीता बे का नजारा बहुत खूबसूरत दिखता है।
यहां आप पाम के पेड़ों के साथ ट्रॉपिकल कोट याद का मजा भी ले सकते हैं अगर आप यहां के मास्टर बेडरूम में ठहरते हैं तो यहां से वीरा डोर समुद्र की चट्टाने और पानी का नजारा साफ दिखाई देता है इस रिजॉर्ट में मीडियम रूम और 100 फीट का स्विमिंग पूल भी है।