पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन ने क्यों पहनी साड़ी, जानिए क्या है कहानी।

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की साल 2021 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ का सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2: The Rule) को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. ‘पुष्पा 2’ इसी साल 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. इस बीच फिल्म में अल्लू अर्जुन के महिला वाले गेटअप को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, तो चलिए आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं.

पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन एक महिला के लुक में नजर आ रहे हैं. इस लुक के बारे में अल्लू अर्जुन ने बताया कि उन्हें कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. एक्टर ने कहा कि लुक के मेकअप में ही 2.5 घंटे लगे और इसकी वजह से उन्हें फिजिकल स्ट्रेस भी हुआ. इतना ही नहीं बल्कि इसकी वजह से बैठे रहने के कारण उनकी पीठ में भी दर्द होने लगा था और शूटिंग तक रोकनी पड़ गई थी. इस लुक में एक्टर की बॉडी पर गाढ़े नीले रंग का बॉडी पेंट है. उन्होंने विग लगाई है साड़ी पहनी है और लगभग वो सारा ट्रेडिशनल श्रृंगार किए हुए नजर आ रहे हैं.

‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन एक महिला के लुक में नजर आ रहे हैं. इस लुक के बारे में अल्लू अर्जुन ने बताया कि उन्हें कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. एक्टर ने कहा कि लुक के मेकअप में ही 2.5 घंटे लगे और इसकी वजह से उन्हें फिजिकल स्ट्रेस भी हुआ. इतना ही नहीं बल्कि इसकी वजह से बैठे रहने के कारण उनकी पीठ में भी दर्द होने लगा था और शूटिंग तक रोकनी पड़ गई थी. इस लुक में एक्टर की बॉडी पर गाढ़े नीले रंग का बॉडी पेंट है. उन्होंने विग लगाई है साड़ी पहनी है और लगभग वो सारा ट्रेडिशनल श्रृंगार किए हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें, ,फिल्म में अल्लू अर्जुन का ये गेटअप यूं ही नहीं है, बल्कि ये एक धार्मिक उत्सव से जुड़ा हुआ है. इसे ‘तिरुपति गंगम्मा जतारा’ कहा जाता है, जो महिलाओं के सम्मान से जुड़ी एक बहुत पुरानी कहानी है. लोककथाओंके अनुसार, श्री तातैयागुंटा गंगम्मा को तिरुपति शहर की ग्रामदेवी माना जाता है. कई कथाओं में उन्हें भगवान वेंकटेश्वर स्वामी की बहन भी बताया जाता है. कहा जाता है कि जब तिरुपति और आसपास के क्षेत्रों पर पलेगोंडुलु का राज था, तब महिलाओं पर दुराचार की घटनाएं चरम पर थीं. पलेगोंडुलु, महिलाओं पर उत्पीड़न, रेप और जानलेवा हमलों में शामिल रहते थे. इसी समय देवी गंगम्मा ने अविलाला नामके एक गांव में जन्म लिया. बड़े होकर वो एक बेहद सुंदर महिला बनीं और अपनी शक्तियों से महिलाओं को बचाया.

Leave a Comment