टीवी से शुरू की एक्टिंग, फिर ये एक्टर बना सलमान का जीजा।

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे बड़े स्टार हैं जिन्होंने छोटे पर्दे से शुरुआत कर फिल्मों में झंडे गाड़ दिए. ऐसा ही कुछ करियर का सफर रहा ‘फुकरे’ फेम पुलकित सम्राट का. इस एक्टर ने पहले टीवी के दर्शकों में अपनी पैठ बनाई फिर फिल्म दुनिया में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा. आज आपको पुलकित सम्राट की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने, अनकहे किस्से बताएंगे।

29 दिसंबर को पुलकित सम्राट अपना 41वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. पुलकित दिल्ली की एक पंजाबी फैमिली में पैदा हुए और उनकी पढ़ाई लिखाई दिल्ली में ही हुई.एडवरटाइजिंग का कोर्स करने के दौरान पुलकित को मॉडलिंग का ऑफर मिला और यहीं से उनके फिल्मी करियर की शुरुआत भी हुई. मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए पुलकित मुंबई पहुंचे और यहां उन्होंने किशोर नामित कपूर का एक्टिंग वर्कशॉप ज्वाइन कर लिया.

इसके बाद उन्हें 2006 में एकता कपूर के टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में लक्ष्य वीरानी का किरदार निभाने का मौका मिला. इसी किरदार ने पुलकित को घर-घर में पहचान दिलाई.

पुलकित ने फिल्मों के लिए एकता कपूर के शो से अलग होने का फैसला किया और फिर 2012 में फिल्म ‘बिट्टू बॉस’ से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. ये फिल्म फ्लॉप रही.लेकिन साल 2013 में फिल्म ‘फुकरे’ ने पुलकित को फेम दिलाई. इसके बाद उन्होंने ‘डॉली की डोली’, ‘बंगिस्तान’, ‘सनम रे’, ‘फुकरे रिटर्न्स’ और ‘वीरे दी वेडिं’ग जैसी कई फिल्मों में काम किया.

पुलकित की पर्सनल लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में ही रही. पुलकित ने सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहरिया से लंबे वक्त तक डेट करने के बाद 2014 में शादी कर ली. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. उस दौर में चर्चा थी कि ये रिश्ता यामी गौतम से पुलकित के अफेयर की वजह से टूटा.

इसके बाद पुलकित की मुलाकात एक्ट्रेस कृति खरबंदा से हुई और दोनों का प्यार परवान चढ़ा. कई साल की डेटिंग के बाद कपल ने इसी साल मार्च में शादी रचा ली थी.

Leave a Comment