प्रियंका चोपड़ा का पति बनने वाला था ये पंजाबी सिंगर,किया था लंबा इंतजार लेकिन…

दरअसल हम बात कर रहे हैं दिलजीत दोसांझ की. जो इन दिनों अपने दिलुमिनाती टूर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये तो सभी जानते हैं कि दिलजीत सिंगर होने के साथ बेहतरीन एक्टर भी हैं. जो कई पंजाबी फिल्मों के अलावा हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक फिल्म में दिलजीत की जोड़ी बॉलीवुड की देसी गर्ल यानि प्रियंका चोपड़ा के साथ बनने वाली थी. इसका खुलासा हाल ही में बोनी कपूर ने किया.

दिलजीत दोसांझ करीना कपूर संग ‘क्रू’ के बाद अब बोनी कपूर की फिल्म ‘नो एंट्री 2’ में नजर आने वाले हैं. जल्द ही वो इसकी शूटिंग भी शुरू करेंगे.इसी बीच जूम के साथ बात करते हुए बोनी कपूर ने दिलजीत संग अपनी खास बॉन्डिंग का जिक्र किया. उन्होंने ये भी बताया कि वो इस फिल्म से पहले भी एक बार साथ काम करने वाले थे.

बोनी कपूर ने कहा कि, ‘दिलजीत अपने करियर में बहुत अच्छा कर रहे हैं. जो मुकाम उन्होंने हासिल किया, उसके लिए मुझे उनपर गर्व है.’फिल्ममेकर ने आगे कहा कि, ‘आपको जानकर हैरानी होगी कि हम पहले भी एक साथ काम करने वाले थे. ये 6-7 साल पहले की बात है. तब मैं उन्हें एक फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ कास्ट करने वाला था.

बोनी कपूर ने ये भी बताया कि, ‘हमने उस फिल्म के लिए 1.5-2 साल तक प्रियंका चोपड़ा का वेट किया था. वो कहती थी कि मैं फिल्म में खुद को देख सकती हूं. उस फिल्म में मैं दिलजीत को प्रियंका के पति के रोल में लेना चाहता था. लेकिन वो हो नहीं पाया.’

बता दें कि सालों बाद एकबार फिर बोनी कपूर पंजाबी रॉकस्टार दिलजीत दोसांझ संग ‘नो एंट्री 2’ काम करने जा रहे हैं.बता दें कि दिलजीत दोसांझ अपने कॉन्सर्ट के साथ-साथ इन दिनों सिंगर एपी ढिल्लों संग विवाद को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं.

Leave a Comment