बिन ब्याही मां बनी पॉपुलर एक्ट्रेस..आधी रात में आंटी ने कर दिया बेघर।

बिन ब्याही मां बनी थी नीना गुप्ता मसाबा के जन्म के बाद नीना ने देखा था बेहद मुश्किल वक्त आंटी ने आधी रात में घर से दे दिया था धक्का ना हाथ में पैसे थे ना रहने का कोई ठिकाना नन्ही बेटी के साथ रातों-रात सड़क पर आ गई थी नीना जी हां सुनने में बेहद शॉकिंग है लेकिन सच है इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने कभी अपनी जिंदगी में वोह मुश्किल वक्त भी देखा था.

जब ना उनके पास पैसे थे और ना ही बेटी संग रहने के लिए कोई भी ठिकाना आधी रात में नीना को उनकी आंटी ने घर से धक्के देकर निकाल दिया था जिसके बाद वह अपनी गोद में नन्ही मसाबा को लिए सड़क पर आ गई थी अब बरसों बाद उस किस्से को याद कर नीना का दर्द छलका है दरअसल हाल ही में नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में अपने उन मुश्किल दिनों को याद किया है नीना ने बताया है कि जब वह इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रही थी तब एक रात वह अचानक स पर आ गई थी नीना ने बताया कि एक बार उन्होंने अपना पुराना घर बेचकर नया और बड़ा अपार्टमेंट खरीदा था उन्होंने अपनी सारी सेविंग्स उस घर को खरीदने में लगा दी थी .

जिसके बाद उनके पास पैसे नहीं बचे थे हालांकि उस घर के रेडी होने में टाइम था इसलिए वह कुछ दिन के लिए अपनी बेटी मसाबा के साथ अपने अंकल आंटी के घर रहने चली गई थी लेकिन कुछ ही दिनों बाद नीना के लिए हालात तेजी से बदल गए थे जब उनकी आंटी ने नन्ही मसाबा के साथ नीना को आधी रात में ही घर से धक्के देकर निकाल दिया था इस बारे में बताते हुए नीना ने कहा कि मैंने काफी समय अपनी आंटी के घर पर बिताया था आलम यह था कि मैं सिर्फ सोने के लिए ही अपने घर पर जाया करती थी बस आबा तब छोटी थी और मेरी आंटी उसकी देखभाल करती थी .

लेकिन फिर अचानक एक रात आंटी ने मुझे घर से निकाल दिया मेरे पास उस समय ना तो पैसे थे और ना ही रहने के लिए कोई जगह साथ में छोटी बच्ची भी थी मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं हालांकि तभी पता नहीं कैसे मेरे अंकल का मन बदला और उन्होंने जूहू में खाली फ्लैट में रहने की परमिशन दी ना ने आगे बताया कि उस रात वो जिस घर में रुकी वह पूरी तरह से खंडरई की और वहां कुछ वक्त बिताया.

हालांकि उस घर से भी नीना को जल्द ही निकाल दिया गया था नीना ने आगे जानकारी दी कि इसके बाद उन्होंने जैसे-तैसे बिल्डर से अपने पैसे वापस लिए और एक रेडी टू मूव फ्लैट खरीद उसमें शिफ्ट हो गई बहरहाल उस मुश्किल वक्त को पीछे छोड़ नीना गुप्ता अब अपनी जिंदगी में बेहद खुश है बीते साल ही नीना गुप्ता नानी बनी है उनकी बेटी मसाबा गुप्ता ने 11 अक्टूबर को एक बेटी को जन्म दिया था अपनी नातिन के साथ नीना गुप्ता ने एक तस्वीर शेयर कर नानी बनने की खुशखबरी जमाने को सुनाई थी.

Leave a Comment