आसित मोदी की बढ़ी मुश्किल, फिर से लगे ये गंभीर आरोप।

जेनिफर मिस्त्री मोनिका भदौरिया और प्रिया आहूजा के बाद अब मुनमुन दत्ता को लेकर भी एक चौक देने वाला खुलासा हुआ है तारक मेहता शो में बबीता जी का किरदार निभाना वाली मुनमुन दत्ता को भी स्थित मोदी ने बहुत प्रताड़ित किया है इतना ही नहीं मुनमुन कई बार शो छोड़कर भी जा चुके हैं।

मुनमुन शो में कम जरूर कर रही हैं लेकिन उन्हें भी स्थित मोदी खूब दौड़चर करते हैं यह दवा तारक मेहता शो की बाबरी रही मोनिका भदौरिया ने खुद किया है टैली मसाला को दिए इंटरव्यू में मोनिका भदौरिया ने बताया की मुनमुन दत्ता भी कई बार तारक मेहता शो छोड़ कर जा चुकी है मुनमुन का कई बार मोदी से झगड़ा हुआ है और वो शो छोड़कर चली जाति है और कई दोनों तक नहीं लौटती।

मोनिका ने कहा की ऐसा सिर्फ मनमोहिनी नहीं बल्कि दूसरे सांस भी कर चुके हैं असित मोदी के साथ झगड़ा हो या फिर किसी बात को लेकर विवाद हो वह सेट से कुछ दोनों के लिए गायब हो जाते हैं मोनिका का कहना है की मार्क्स पहले कलाकारों को खूब टॉर्चर करते हैं और जब वो सेट छोड़कर चले जाते हैं तो कल करके मामला सुलझाने की कोशिश करते हैं मोनिका भदौरिया ने यह भी खुलासा किया की मार्क्स फीमेल तारा के साथ बहुत बदतमीजी से पेस आते हैं।

कई बार तो उनके साथ गाली-गलौज तक करने लगता हैं उनके नजरों में औरतों की कोई औकात नहीं है मेल तारा को सेट पर ज्यादा तवज्जो दी जाति है हालांकि मोनिका के दावों में कितनी सच्चाई है ये तो वही जान लेकिन लगातार शो के ऊपर ग रहे इन ओग पर असित मोदी की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है शो पर एक के बाद एक सवाल खड़े होते जा रहे हैं।

Leave a Comment