वेल रैपर और सिंगर रफ्तार को कौन नहीं जानता पंजाबी इंडस्ट्री में इनका बड़ा नाम है सिर्फ यही नहीं सोशल मीडिया पर इनके चाहने वाले भी काफी हैं वहीं आपको बता दें कि हाल ही में एक अपडेट सामने आ रही थी कि रफ्तार अब अपनी पहली शादी से तलाक लेने के तकरीबन 5 साल बाद दूसरी शादी करने वाले हैं अब इनकी शादी की तस्वीरें भी इंटरनेट पर आ गई हैं और धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं.
दरअसल रफ्तार ने गर्लफ्रेंड मनराज से शादी कर ली है और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रफ्तार की यह दूसरी शादी है साल 2016 में रफ्तार ने नई दिल्ली में शादी रचाई लेकिन इसके चार से 5 साल बाद इनका तलाक हो गया तलाक के 5 साल बाद रफ्तार फिर से शादी के बंधन में बं गए हैं वहीं हमने आपको सुबह इनके हल्दी सेरेमनी की कुछ इनसाइड झलके दिखाई थी जिनमें मनराज अपनी हल्दी सेरेमनी को काफी ज्यादा एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं रफ्तार ने गर्लफ्रेंड मनराज जमदाहा पेशे से फैशन स्टाइलिस्ट हैं इसके अलावा यह इन वेटिंग है सिर्फ इतना ही नहीं दोनों की संगीत और हल्दी सेरेमनी के कई सारे वीडियोस भी वायरल हुए थे.
बहरहाल अब बात करते हैं इनके नेटवर्थ की तो एज पर द मीडिया रिपोर्ट्स सिंगर रफ्तार जो हैं वह सालाना 80 करोड़ कमा लेते हैं लेकिन बतौर फैशन स्टाइलिस्ट मनराज की कितनी इनकम है इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.