बॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस मलायका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ से काफी चर्चा में रह चुकी हैं अरबाज खान से शादी से लेकर अर्जुन कपूर से ब्रेकअप तक उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी अब भी एक्ट्रेस आए दिन किसी ना किसी वजह से पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों का हिस्सा बनी रहती है।
मलायका अरोड़ा की पहचान एक्ट्रेस और डांसर के अलावा फिटनेस आइकॉन के रूप में भी होती है वह अपने खुद के टॉक शो से भी लोगों का ध्यान खींच चुके हैं बता दें कि साल 2022 में एक्टस उसका एक डॉग शो मूविंग विद मलायका आया था तब एक एपिसोड के दौरान उनके मेहमान करण जहर बने थे शो पर दोनों के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिली थी करण ने मलायका से तब उनके प्राइवेट पार्ट को लेकर भी सवाल किया था दोनों ने शो पर ढेर सारी बातचीत की इस बीच मस्ती मजाक में मलायका करण की गोद में बैठ गई।
इसके बाद करण ने उन्हें अपने दोनों हाथों से पकड़ लिया था मलायका के शो पर करण जोहर ने एक्ट्रेस के को लेकर भी सवाल किया था करण ने पूछा था कि इस वक्त तुम्हारे प्यार में कौन है और आप शादी कब करने जा रही हैं करण के सवाल पर मलायका ने कहा था कि करण यह मेरा सोफा है तुम्हारा नहीं ओके बाय वहीं करण मलायका से उनके को लेकर सवाल करने से भी बाज नहीं आए।
करण ने मलायका से सवाल किया था हर कोई उनके सस के बारे में बातें करता है इस पर उन्हें कैसा लगता है इसके अलावा करण ने एक्ट्रेस के को को लेकर भी सवाल किए थे करण जोहर के सवाल सुनकर एक्ट्रेस का चेहरा शर्म से लाल हो गया था।