संजय कपूर की वाइफ ने कबूला वो सच जो शायद कोई एक्ट्रेस नहीं कबूलती।

फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली एक्ट्रेसेस का बोटॉक्स और फिलर ट्रीटमेंट लेना आम बात हो गई है लेकिन यह बोटॉक्स और फिलर ट्रीटमेंट हमेशा सबके लिए अच्छे और सूटेबल नहीं होते हैं कई बार बिगड़ भी जाते हैं यह ट्रीटमेंट और इसके चलते एक्ट्रेसेस का चेहरा भी खराब हो जाता है अब ऐसा ही खुलासा किया है.

संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर ने महिप कपूर जो करण जौहर के शो फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में नजर आ चुकी है उन्होंने ने बताया कि इस शो के सीजन टू की जब शूटिंग शुरू होने वाली थी तो उससे पहले महीप ने और किए थे लेकिन वो बिगड़ गए थे और इस वजह से उनका पूरा चेहरा ही बिगड़ गया था महीप ने कहा कि वह जोकर जैसी दिखने लग गई थी उन्होंने बाहर आना जाना कम कर दिया था.

पब्लिक अपीयरेंस बिल्कुल बंद कर दी थी वो बस इंतजार कर रही थी कि उनके बोटॉक्स और फिलर्स कब घुलेगे और कब उनका चेहरा नॉर्मल होगा महीप का कहना है कि और जब गुल गए पूरी तरह तो उनका चेहरा फिर से पहले जैसा ही हो गया और वह नॉर्मल फील कर रही थी महीप ने इसके बाद कसम खा ली कि वह कभी भी और तो नहीं करवाएंगे.

महिप ने हालांकि कहा है कि उन्हें फिलर्स तो बिल्कुल पसंद नहीं आए बट ट्रीटमेंट वो फिर भी ट्राई कर सकती है आपको बता दें कि महीप बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की वाइफ है और महीप की बेटी शनाया कपूर भी जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली है शनाया के बिफोर और आफ्टर पिक्स देखकर भी लोगों ने कहा है कि महीप ने अपनी बेटी शनाया का भी काफी ट्रीटमेंट करवाया है.

Leave a Comment