बड़े पर्दे पर सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया दोनों ने एक साथ हम आपके हैं कौन साजन हम तुम्हारे हैं सनम दिल तेरा आशिक जैसी फिल्मों में साथ काम किया इन मूवीज में सलमान के चॉकलेटी बॉय वाले रोल को खूब सारा प्यार मिला आज हम सलमान खान की इन्हीं फिल्मों में से एक हम आपके है कौन का वह किस्सा बता रहे हैं जिसका जिक्र खुद हाल ही में सूरज बड़जातिया ने किया है।
इस फिल्म के एक गाने में सलमान नाइटी पहने हुए नजर आ रहे हैं अब डायरेक्टर ने बताया कि आखिर किसके कहने पर उन्होंने ऐसा किया था हम आपके है कौन के गाने दीदी तेरा देवर दीवाना में आखिरी में सलमान खान वाइट कलर की नाईटी में कॉमिक रोल में नजर आते हैं सूरज बड़जातिया ने बताया कि इसमें नाईटी पहनने के लिए उनको माधुरी दीक्षित ने कहा था माधुरी की जिद थी कि गाने में सलमान ऐसा करें और तो और एक्ट्रेस ने खुद उनका मेकअप भी किया था सूरज बड़जातिया ने बताया कि इस गाने की शूटिंग 16 दिनों में पूरी हुई थी क्योंकि यह गाना का का लंबा है तो शूटिंग 16 दिनों में हुई और फिल्मिंग 9 दिनों में पूरी हो पाई थी।
हम इसे एक हाई नोट पर खत्म करना चाहते थे और लास्ट में थोड़ा फन देना चाह रहे थे तब मैंने अपने पिता को बताया कि मैं इस फिल्म के एक सीन में सलमान खान को नाईटी पहनाना चाहता हूं आपको बता दें कि यह बात सुनकर सलमान खान तो राजी हो गए थे लेकिन पिता ने तुरंत इस आइडिया के लिए मना कर दिया ऐसे में हताश होकर मैं अपना आईडिया लेकर फिल्म के कास्ट और क्रू के पास गया मैंने सबके सामने इसे शेयर किया तो सभी को यह बड़ा मजेदार लगा और पसंद भी आया।
सूरज बड़जातिया ने आगे कहा माधुरी को यह आईडिया बड़ा पसंद आया और उन्होंने इसको सपोर्ट भी किया इसके बाद मैंने सेट पर मौजूद सभी फीमेल डांसर्स और महिलाओं का वोट लिया सभी डांसर्स और माधुरी इस मजेदार आईडिया के लिए सहमत हो गई और बाद में माधुरी ने खुद सलमान से नाइटी पहनने की जिद की यहां तक कि उस ड्रेसअप के बाद माधुरी ने खुद सलमान खान का मेकअप भी किया था हां पर यह एक लंबा गाना था तो इसकी शूटिंग में वक्त लगा था।